भाजपा नेताओं ने सिंधिया के सिर बांधा दिल्ली जीत का सेहरा, कहा- जहां-जहां प्रचार किया वहां-वहां जीते हम

Sunday, Feb 09, 2025-01:20 PM (IST)

गुना (मिस्बाह नूर) : दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली शानदार जीत के बाद गुना में भी भारतीय जनता पार्टी ने जश्न मनाया। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह सिकरवार के नेतृत्व में हनुमान चौराहे पर एकत्रित हुए। यहां नेताओं ने जमकर ठुमके लगाए और मिठाइयां बांटी गईं व आतिशबाजी चलाकर खुशी का इजहार किया गया।

PunjabKesari

भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने दिल्ली विधानसभा में जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की जीत बताया और दिल्ली क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं को भी बधाई दी। खासकर, केंद्रीय मंत्री और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के योगदान पर भी गुना जिले के नेता और कार्यकर्ता उत्साहित नजर आए। क्योंकि सिंधिया ने भी दिल्ली विधानसभा की सीटों पर चुनाव प्रचार किया था।

PunjabKesari

भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार ने दावा किया कि सिंधिया जिन क्षेत्रों में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे, वहां भाजपा को प्रचंड जीत मिली है। इसके लिए 10 फरवरी को जब सिंधिया गुना दौरे पर आएंगे तो भाजपा की स्थानीय इकाई उनका अभिनंदन करेगी। इसके बाद ढोल-नगाड़ों की थाप पर भाजपा के कई दिग्गज नेता थिरकते रहे और पार्टी के समर्थन में नारेबाजी कर जीत का उत्साह प्रदर्शित किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News