BJP विधायक संजय पाठक की बढ़ी मुश्किलें, हाईकोर्ट ने विधानसभा सचिव के जरिए नोटिस तामील करने के दिए आदेश
Tuesday, Nov 25, 2025-07:01 PM (IST)
जबलपुर : कटनी जिले की विजयराघवगढ़ विधानसभा सीट से भाजपा विधायक संजय पाठक पर कानूनी दबाव बढ़ गया है। हाईकोर्ट ने जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों को संज्ञान में लेते हुए विधानसभा सचिव के माध्यम से विधायक को नोटिस तामील करने का आदेश दिया है।
जेल में बंद रज्जाक का आरोप “विधायक के दबाव में हुए झूठे मुकदमे”
अगस्त 2021 से जेल में बंद अब्दुल रज्जाक ने अपने हलफनामे में दावा किया है कि व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा के चलते पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई की और विधायक संजय पाठक के दबाव में उसके खिलाफ झूठे केस दर्ज करवाए गए। याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया कि उसकी आपराधिक फाइलों के पीछे राजनीतिक प्रभाव और औद्योगिक हित जुड़े थे।

विधायक को पहले नोटिस नहीं मिल पाया था, अब कोर्ट ने बदली प्रक्रिया
हाईकोर्ट ने पहले भी विधायक को नोटिस जारी किया था, लेकिन उनके घर पर मौजूद न होने की वजह से नोटिस तामील नहीं हो सका। इसके बाद मामले की सुनवाई जस्टिस विवेक अग्रवाल और जस्टिस राजकुमार चौबे की बेंच में हुई, जहां कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए आदेश दिया कि “नोटिस विधानसभा सचिव के माध्यम से भेजकर तामील कराया जाए।” मामले की अगली सुनवाई 15 दिसंबर को होगी।
संजय पाठक पर कई गंभीर आरोप, जज को फोन करने का प्रयास भी सुर्खियों में
विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक पहले से ही कई विवादों से घिरे हुए हैं उन पर सहारा जमीन घोटाला, आदिवासियों की जमीन हड़पन और अवैध खनन के आरोप लगे हैं। बता दें कि भाजपा विधायक को लेकर हाल ही में एक हाईकोर्ट जज ने अदालत में खुलासा किया था कि संजय पाठक ने सुनवाई से पहले उन्हें फोन करने की कोशिश की थी। इस घटना के सामने आने के बाद उस जज ने स्वयं को केस से अलग कर लिया था।

