BJYM मंडल महामंत्री रहे निषोदे ने फांसी लगाकर की खुदकुशी की कोशिश,अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद तनाव नहीं सह पाए, हालत गंभीर !
Thursday, Sep 11, 2025-03:45 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान):मध्यप्रदेश में भाजपा नेता रहे जीत निषोदे का अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया था। भोपाल में बीजेपी युवा मोर्चा मंडल महामंत्री का उसकी महिला मित्र के साथ निजी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से जीत निषोदे ने घातक कदम उठा लिया है। जीत निषोदे ने फांसी लगाकर अपनी जान देनी की कोशिश की है। गंभीर अवस्था में निषोदे को पुष्पांजलि हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है
आपको बता दें कि अश्लील वीडियो के वायरल होने के बाद तुरंत पार्टी ने कार्रवाई करते हुए मंडल महामंत्री को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इसी वीडियो के वायरल होने के बाद जीत निषोदे तनाव में था । आशंका व्यक्त की जा रही है कि उसी टेंशन में जीत ने फांसी लगाने जैसा कदम उठाया है।