BJYM मंडल महामंत्री रहे निषोदे ने फांसी लगाकर की खुदकुशी की कोशिश,अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद तनाव नहीं सह पाए, हालत गंभीर !

Thursday, Sep 11, 2025-03:45 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान):मध्यप्रदेश में भाजपा नेता रहे जीत निषोदे का अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया था। भोपाल में बीजेपी युवा मोर्चा मंडल महामंत्री का उसकी महिला मित्र के साथ निजी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से जीत निषोदे ने घातक कदम उठा लिया है।  जीत निषोदे ने फांसी लगाकर अपनी जान देनी की कोशिश की है। गंभीर अवस्था में निषोदे को पुष्पांजलि हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है

PunjabKesari

आपको बता  दें कि अश्लील वीडियो के वायरल होने के बाद तुरंत पार्टी ने कार्रवाई करते हुए मंडल महामंत्री को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इसी वीडियो के वायरल होने के बाद जीत निषोदे तनाव में था । आशंका व्यक्त की जा रही है कि उसी टेंशन में जीत ने फांसी लगाने जैसा कदम उठाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News