प्राइवेट पार्ट में लगे 28 टांके, रेप के बाद शरीर को बुरी तरह दांतों से काटा, 5 साल की मासूम से हैवानियत ऐसी कि रूह कांप जाए

Friday, Feb 28, 2025-02:10 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन) : मध्य प्रदेश के शिवपुरी में 5 साल की मासूम से हैवानियत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां यह मासूम कमलाराजा अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है। पलंग पर लेटी हुई पांच साल की बच्ची जब रोती है, तो आसपास के मरीज और उनके परिजनों का कलेजा धक से रह जाता है। शिवपुरी के दिनारा में दरिंदगी का शिकार हुई मासूम जब जयारोग्य अस्पताल में आई तो उसका हाल देखकर डॉक्टर भी हैरान थे। बच्ची के शरीर पर कई घाव थे, लेकिन डॉक्टरों के लिए समस्या थी उसके प्रायवेट पार्ट्स, जो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त थे, पूरी सतर्कता के साथ जैसे-तैसे एनेस्थीसिया की मदद से बेहोश करके डॉक्टरों ने बड़ा ऑपरेशन किया।

बच्ची के प्राइवेट पार्ट्स पर 28 टांके लगाए गए हैं। शरीर में अलग स्थान पर मलद्वार बनाया गया है। डॉक्टर्स मासूम पर नजर रखे हैं। मासूम के शरीर में महज इतनी हलचल है कि करवट लेते ही रोने लगती है। पिता ने बताया कि मासूम को होश आता है लेकिन कुछ ही देर बाद वह बेहोश हो जाती है।

बताया गया है कि शिवपुरी जिले के दिनारा में साथ पड़ोस के रहने वाले किशोर ने क्रूरता के साथ दुष्कर्म किया था। इतना ही नहीं उसके पैर पर पैर रखकर उसके शरीर को दो हिस्सों में चीरने की कोशिश भी की गई थी। जमीन पर सिर पटक-पटकर उसे मौत के घाट उतारने का असफल प्रयास किया गया। बावजूद इसके मासूम की हालत स्थिर बनी हुई है। हालांकि पुलिस ने आरोपी किशोर को अभिरक्षा में ले लिया है। लेकिन अब पीड़िता के परिजन आरोपी के मकान तोड़ने और उसे फांसी देने की मांग कर रहे हैं। वहीं मासूम की हालत देखकर उसके परिवार ओर रिश्तेदार भी परेशान है। वो कहते है आरोपी नाबलिग नहीं है, बालिग है। उसे फांसी की सजा दी जाएं।

घटना को लेकर शिवपुरी पुलिस ने बताया कि घटना 22 फरवरी की रात की है। जहां, एक नाबालिग युवक ने एक 5 साल की मासूम को हवस का शिकार बनाते हुए उसके साथ दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया था। नाबालिग युवक की उम्र 16 से 17 वर्ष के बीच है। उसे पुलिस की अभिरक्षा में ले लिया है। वहीं इस मामले में स्थानीय सांसद ओर केंद्र सरकार के मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी घटना की निंदा की है। यही वजह है कि X मैसेंजर पर मैसेज करके कठोर कार्रवाई का पीड़ित परिवार को आश्वसान दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News