MP विधानसभा उपचुनाव: बसपा ने जारी की 9 प्रत्याशियों की एक और सूची
Wednesday, Oct 07, 2020-04:34 PM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस द्वारा उम्मीदवारों की घोषणा के बाद बसपा ने 9 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इससे पहले मंगलवार को भाजपा ने 28 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। वहीं कांग्रेस ने भी 27 सीटों के लिए प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं हालांकि राजगढ़ की ब्यावरा सीट पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
जारी लिस्ट में...
1. दिमनी - राजेंद्र सिंह कंसाना
2.सुमावली- राहुल दंतौतिया
3. अशोकनगर- स्ट्रोम बिलिन भंडारी
4. मंगावली- वीरेंद्र शर्मा
5. हाटपिपल्या-राजेश नागर
6.बदनावर- ओमप्रकाश
7.सुरखी- गोपाल प्रसाद अहिरवार
8.नेपानगर- भल सिंह पटेल
9.अनूपपुर- सुशील सिंह परस्ते