दिवाली पर भी जाति का जहर, दलितों के बच्चों मे पटाखे क्या चलाए, नाराज हो गया ठाकुर परिवार, घर में घुसकर दी गालियां और की मारपीट
Friday, Oct 24, 2025-09:26 PM (IST)
(सागर): दीपावली एक ऐसा उत्सव है जो सारे देश को एक-दूसरे से जोड़ता है और देशवासी सारे दुख भूलकर इसको प्रेम और एकता से साथ मनाते हैं, लेकिन सागर से एक ऐसा मामला सामने आया है जो बेहद हैरान करने वाला है। दरअसल केसली में दलितों के बच्चों ने पटाखे क्या चलाए सवर्ण परिवार नाराज हो गया और मामला मारपीट तक जा पहुंचा। महिलाओं ने पुलिस के पास पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है और इंसाफ की गुहार लगाई है।
दरअसल केसली थाना क्षेत्र में रहने वाले दलित परिवार की महिलाओं ने एसपी से शिकायत की है और कहा है कि उनके बच्चों ने पटाखे चलाए, जिस पर ठाकुरों ने घर में घुसकर गालियां दी और मारपीट की है। शिकायत में कहा है कि हमारे दलित परिवारों के बच्चे दिवाली पर पटाखे फोड़ रहे थे, जिससे गांव का ठाकुर परिवार नाराज हो गया। मामला इतना खराब हो गया कि हमारे घरों में घुसकर मारपीट की ।दलित समुदाय की महिलाओं का कहना है कि केसली गांव में महिलाओं और बच्चों पर अत्याचार किया जा रहा है। इसलिए कोई ये बता दे कि "केसली गांव में दलित परिवारों की महिलाओं को अपनी सुरक्षा के लिए कहां छिपना चाहिए?"
एक वीडियो में कहा गया है कि घरों में घुसकर छेड़छाड़ की जा रही है, इसलिए सरकार ये बताए कि हमें अपनी सुरक्षा के लिए कहां छिपना चाहिए, क्योंकि लाडली बहनें यहां सुरक्षित नहीं हैं। लिहाजा पुलिस ने मामले में जांच करने की बात कही है।

