दावोस में कूटनीतिक धमाका: CM मोहन-मालदीव मंत्री की हाई-लेवल मीटिंग, पर्यटन से लेकर हेल्थ तक बनेगा ग्लोबल रोडमैप

Wednesday, Jan 21, 2026-08:30 PM (IST)

भोपाल/दावोस: वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम–2026 के मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दावोस में मालदीव के आर्थिक विकास एवं व्यापार मंत्री मोहम्मद सईद से वन-टू-वन बैठक की। इस अहम द्विपक्षीय चर्चा में पर्यटन को साझा आधार बनाते हुए चिकित्सा, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, मत्स्य पालन, वन्य जीव संरक्षण और सांस्कृतिक आदान-प्रदान जैसे क्षेत्रों में सहयोग को नई दिशा देने पर विचार हुआ।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश और मालदीव के बीच परस्पर पूरक क्षमताओं के आधार पर दीर्घकालिक साझेदारी विकसित की जा सकती है। उन्होंने मध्यप्रदेश की समृद्ध जैव-विविधता, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वन्य जीव अभयारण्यों, तेजी से उभरते मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर और सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक सहयोग के लिए मजबूत आधार बताया। पर्यटन आधारित सहयोग से निवेश, कौशल विकास और लोगों के बीच संपर्क को मजबूती मिलने की बात भी उन्होंने रेखांकित की।

मालदीव के मंत्री मोहम्मद सईद ने पर्यटन को दोनों क्षेत्रों के बीच स्वाभाविक और सशक्त सेतु बताया और कहा कि मालदीव, मध्यप्रदेश के साथ पर्यटन, मानव संसाधन विकास और अनुभव साझा करने के अवसरों को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक है। बैठक में दोनों पक्षों ने संस्थागत संवाद, प्रतिनिधिमंडल स्तर के दौरों और सहयोग के ठोस रोडमैप पर सहमति जताई। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के मंच पर हुई यह बातचीत अंतरराष्ट्रीय सहयोग को नई ऊर्जा देने वाली पहल मानी जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vikas Tiwari

Related News