प्रयागराज दौरे पर CM मोहन, संगम पर लगाएंगे डुबकी, बोले- महाकुंभ सनातन संस्कृति का गौरवशाली उत्सव

Saturday, Feb 08, 2025-01:25 PM (IST)

प्रयागराज/ भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज उत्तरप्रदेश के प्रयागराज के प्रवास पर हैं। डॉ यादव सुबह इंदौर से रवाना होकर प्रयागराज पहुंचे। इसके बाद वे दोपहर को संगम नोज पर पवित्र स्नान और दर्शन पूजन करके एकात्म धाम मध्यप्रदेश पवेलियन पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री शाम को टेंट सिटी पहुंचकर विक्रमादित्य नाट्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे रात को भोपाल के लिए रवाना होंगे।

प्रयागराज पहुंचकर सीएम मोहन ने कहा कि महाकुंभ हम सभी के लिए सौभाग्य का अवसर और सनातन संस्कृति का गौरवशाली उत्सव है। यह न केवल हमारी आस्था का प्रकटीकरण है, बल्कि साधु-संतों के सान्निध्य में आत्मिक और आध्यात्मिक उन्नति का अवसर भी प्रदान करता है। उत्तर प्रदेश सरकार को कुंभ मेले के भव्य आयोजन के लिए बधाई।

आगामी सिंहस्थ-2028 के लिए उज्जैन में दिव्य और भव्य आयोजन की तैयारी के संकल्प के साथ, आज मैं स्वयं प्रयागराज आया हूं, जहां संगम में स्थान के साथ ही साधु-संतों का आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त करूंगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News