सुशासन सरकार की पहचान है, कानून हाथ में लेने वालों को नहीं बख्शेंगे : CM मोहन

Friday, Nov 28, 2025-02:50 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान) : मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में छह साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी के आज पुलिस के हत्थे चढ़ने के मामले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि सुशासन सरकार की पहचान है और कोई भी अगर कानून को अपने हाथों में लेगा तो सरकार उसे छोड़ने वाली नहीं है।

डॉ यादव ने यहां एक कार्यक्रम के इतर संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि राज्य सरकार सुशासन के लिए पहचानी जाती है। हालांकि जो लोग व्यवस्थाओं को नहीं मानते, सरकार उनसे निपटना जानती है और कानूनी प्रावधानों के आधार पर उन्हें प्रतिबंधित भी करती है। गौहरगंज से जुड़े इस मामले के संदर्भ में डॉ यादव ने कहा कि हमने पहले भी कहा था कि पुलिस इस मामले में आरोपी को छोड़ेगी नहीं। किसी भी स्तर की ढिलाई भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सलमान नाम के इस आरोपी को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर करते हुए पकड़ा है। सरकार की पकड़ से कोई भाग नहीं सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सबको साथ लेकर चलने की भावना है, पर कोई भी अगर कानून अपने हाथ में लेगा तो हम उसे छोड़ने वाले नहीं हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News