मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया ‘छत्तीसगढ़ टेक स्टार्ट 2025’ का शुभारंभ, आइडियाथॉन विजेताओं को किया सम्मानित

Tuesday, Nov 04, 2025-08:35 PM (IST)

रायपुर: छत्तीसगढ़ अब तकनीक और नवाचार का नया हब बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। मंगलवार को नया रायपुर स्थित मेफेयर होटल में आयोजित ‘छत्तीसगढ़ टेक स्टार्ट 2025’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य के युवा उद्यमियों और इनोवेटर्स को संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘जन 2047’ के विज़न के तहत छत्तीसगढ़ को ‘विकसित राज्य’ बनाने का लक्ष्य तय किया गया है, और यह टेक्नोलॉजी, नवाचार एवं युवाओं की रचनात्मकता से ही संभव होगा।

PunjabKesari, Chhattisgarh Tech Start 2025, Jan 2047 vision, CM Vishnu Deo Sai, Chhattisgarh innovation, Chhattisgarh startup, Ideathon 2025, Chhattisgarh IT hub, technology innovation, Chhattisgarh development, Raipur Naya Raipur, Startup India, AI technology

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान ‘आइडियाथॉन 2025’ के विजेताओं को सम्मानित किया और राज्य शासन व विभिन्न संस्थाओं के बीच पार्टनरशिप एक्सचेंज समझौता पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि यह पहल राज्य में स्टार्टअप इकोसिस्टम को मज़बूती देने और नई तकनीकी उद्यमिता को प्रोत्साहित करने का बड़ा कदम है। मुख्यमंत्री ने कहा, कि ‘हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के संकल्प से प्रेरित होकर राज्य सरकार ने ‘विकसित छत्तीसगढ़ 2047’ का लक्ष्य निर्धारित किया है। युवाओं की उद्यमशीलता और तकनीकी नवाचार ही इस दिशा में हमारी असली ताकत हैं।’

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस और सिंगल विंडो सिस्टम में 350 से अधिक सुधार किए हैं, जिससे छत्तीसगढ़ अब निवेश के लिए देश के सबसे आकर्षक राज्यों में शामिल हो चुका है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास के साथ-साथ राज्य आईटी और आईटीईएस सेक्टर में भी तेज़ी से प्रगति कर रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि हाल ही में आयोजित आइडियाथॉन 2025 में प्रदेशभर से 1800 से अधिक स्टार्टअप आइडिया प्राप्त हुए। इनमें दूरस्थ अंचलों के युवाओं की भागीदारी विशेष रूप से सराहनीय रही।

राज्य सरकार इन नवाचारों को मंच, मार्गदर्शन और वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि रायपुर को आईटी और तकनीकी सेवाओं का केंद्र बनाने की दिशा में कार्य तेजी से चल रहा है। राज्य में एआई डेटा सेंटर पार्क और सेमीकंडक्टर प्लांट जैसी बड़ी परियोजनाएं भी साकार हो रही हैं। उन्होंने बताया कि अब तक राज्य को साढ़े सात लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं।

PunjabKesari, Chhattisgarh Tech Start 2025, Jan 2047 vision, CM Vishnu Deo Sai, Chhattisgarh innovation, Chhattisgarh startup, Ideathon 2025, Chhattisgarh IT hub, technology innovation, Chhattisgarh development, Raipur Naya Raipur, Startup India, AI technology

आइडियाथॉन विजेताओं को किया सम्मानित
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस अवसर पर आइडियाथॉन 2025 के विजेताओं को सम्मानित किया। आदर्श वर्मा को दिव्यांगजनों के लिए स्मार्ट बैंड के आइडिया हेतु प्रथम पुरस्कार, जागृति और नरेंद्र शर्मा को सड़क किनारे पौधों की सुरक्षा के लिए ‘अटल कवच ट्री गार्ड’ हेतु द्वितीय पुरस्कार, अथर्व दुबे को स्मार्ट सुरक्षा हेलमेट के आइडिया के लिए तृतीय पुरस्कार, निपुण वर्मा और अनुष्का सोनकर को उनके नवाचारी विचारों के लिए सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने साथ ही एनआईटी रायपुर, रुंगटा बिजनेस इनक्यूबेटर और आईजीकेवीआर को उत्कृष्ट इनक्यूबेशन कार्य के लिए  सम्मानित किया।

पार्टनरशिप एक्सचेंज के लिए समझौता पत्र वितरित
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने माइटी स्टार्टअप हब, नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन, वाधवानी फाउंडेशन, नैस्कॉम फाउंडेशन, स्टार्टअप मिडिल ईस्ट और कार्व स्टार्टअप लैब सहित कई संस्थाओं के साथ ‘पार्टनरशिप एक्सचेंज’ के समझौता पत्र सौंपे।

PunjabKesari, Chhattisgarh Tech Start 2025, Jan 2047 vision, CM Vishnu Deo Sai, Chhattisgarh innovation, Chhattisgarh startup, Ideathon 2025, Chhattisgarh IT hub, technology innovation, Chhattisgarh development, Raipur Naya Raipur, Startup India, AI technology

AI आधारित नवाचारों का अवलोकन
मुख्यमंत्री साय ने एआई (Artificial Intelligence) आधारित स्टॉलों का निरीक्षण किया और युवाओं द्वारा तैयार किए गए तकनीकी मॉडल, एप्लिकेशन और समाधान को देखा। उन्होंने युवा उद्यमियों के उत्साह और शोध क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि ‘युवा नवाचार से जुड़ें तो भविष्य अपने आप उज्ज्वल होता है। यही नए भारत और विकसित छत्तीसगढ़ की पहचान बनेगी।’ मुख्य सचिव विकास शील ने कहा नई औद्योगिक नीति 2024 का लक्ष्य उद्यमिता, नवाचार, निवेश और रोजगार सृजन को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि ई-वेस्ट मैनेजमेंट, स्किल डेवलपमेंट और राइजिंग सेक्टर में काम करने की बड़ी संभावनाएं हैं। राज्य सरकार युवाओं और उद्यमियों के साथ मिलकर तकनीकी विकास का हब तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है।

बता दें कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, निवेश आयुक्त श्रीमती ऋतु सैन, सचिव राहुल भगत, डीजी एसटीपीआई अरविंद कुमार, सचिव उद्योग विभाग रजत कुमार, संचालक उद्योग प्रभात मलिक, उप सचिव रेना जमील, सीएसआईडीसी के प्रबंध निदेशक विश्वेश कुमार और बड़ी संख्या में उद्यमी और नागरिक मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News