VIDEO: नेता प्रतिपक्ष को क्लीन चिट देने वाली खबर झूठी, सीधी कलेक्टर ने जारी किया बयान

9/12/2018 6:18:54 PM

सीधी: सीएम शिवराज के रथ पर पथराव मामले में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को दी गई क्लीन चीट की खबर को जिला कलेक्टर दिलीप कुमार ने फर्जी करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह खबर भ्रामक है मैने किसी को कोई भी रिपोर्ट नहीं भेजी है।

PunjabKesari

कलेक्टर दिलीप कुमार ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि दो सितंबर को सीधी में सीएम के रथ पर हुए पथराव को लेकर जो क्लीन चिट वाली खबर सामने आई थी वह गलत है। उन्होंने कहा कि मैंने इस तरह की कोई रिपोर्ट किसी को नहीं भेजी है जिसमें नेता प्रतिपक्ष या अन्य नेताओं को क्लीन चिट दी गई है। कलेक्टर ने कहा कि मैंने तीन सितंबर के बाद कोई भी रिपोर्ट प्रेसित नहीं की है।

PunjabKesari

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही थी जिसमें ये बताया जा रहा था कि दो सितंबर को सीएम शिवराज सिंह चौहान के रथ हुए पथराव मामले में सीधी कलेक्टर दिलीप कुमार ने एक रिपोर्ट तैयार की है। इस रिपोर्ट के साथ ही नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और अन्य कांग्रेस नेताओं को क्लीन चिट मिल गई है। कलेक्टर ने अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को भेज दी है। फिलहाल कलेक्टर ने अपने बयान में इस खबर को झूठ और गलत बताया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Prashar

Recommended News

Related News