100 दिन होने पर कांग्रेस ने मनाया ब्लैक डे, बोली- BJP जुगाड़ वाली ‘‘आऊटसोर्स’’ सरकार

6/30/2020 5:47:59 PM

भोपाल(इजहार खान): आज मध्यप्रदेश की में भाजपा सरकार को 100 बने हुए दिन पूरे हो गए हैं। कांग्रेस ने आज राज्यभर में भाजपा द्वारा की गई लोकतंत्र की हत्या के 100 दिन पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहनकर विरोध जताया है। कांग्रेस ने आज के दिन को ब्लैक डे के रुप में मनाया। कांग्रेस का कहना है कि यह जनमत से चुनी हुई नहीं बल्कि खरीदी हुई, जुगाड़ वाली ‘‘आऊटसोर्स’’ सरकार है। 

PunjabKesari

100 दिन में भी नहीं हुआ मंत्रिमंडल का विस्तार
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जनता सरकार बनने के 100 दिन बाद भी मंत्रिमंडल का इंतजार कर रही है। देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि 100 दिन की सरकार के बाद भी मंत्रिमंडल का ठीक से गठन तक नहीं हो सका है। यह सब भाजपा के अंदरूनी कलह का नतीजा है। कोरनावायरस जैसी भयानक महामारी के दौरान भी राज्य को स्वास्थ्य मंत्री के लिए 30 दिनों का इंतजार करना पड़ा।

PunjabKesari

लगातार हुए तबादले
शिवराज सरकार के सौ दिन के कार्यकाल में 70 प्रतिशत आईएएस और 50 प्रतिशत आईपीएस के ट्रांसफर किये गए हैं जो खुद में एक रिकार्ड है। कुल 227 आईएएस का ट्रांसफर किया गया है। इससे साफ है कि मुख्यमंत्री विचलित हैं और उनका सरकारी अधिकारियों पर से भरोसा पूरी तरह उठ गया है। जिन जिलों में कोरोना के कारण स्थिति गंभीर थी, वहां पर भी सरकार ट्रांसफर कर उद्योग चलाने में व्यस्त थी।

PunjabKesari

बदहाल किसान
गोलीकांड का जिक्र करते हुए कहा कि मंदसौर में किसानों की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी और 5000 किसानों पर मुकदमा लगा दिया गया था। आज शिवराज सरकार किसानों से फिर बदला लेने में लगी हुई है। शिवराज सरकार ने सत्ता में आते ही कमलनाथ सरकार द्वारा जारी किसान ऋण माफी योजना बंद कर दी। आज तक किसानों की फसल के पैसों का भुगतान उनको नहीं किया गया है। इसके विपरीत बिजली के बिल 3 गुना तक बढ़ा दिये हैं।

PunjabKesari
लगातार बढ़ाई पेट्रोल
डीजल की कीमतें डीजल की कीमतों में केंद्र सरकार लगातार डीजल की कीमत बढ़ा रही हैं, जिसके कारण किसानों के ऊपर लगभग 1800 प्रति हेक्टेयर का भार बढ़ गया है। कोरोना वायरस के चलते लोगों के काम धंधे ठप्प हैं और लोग बेरोजगार हो गए हैं। ऐसे में राज्य सरकार को चाहिए कि पेट्रोल की कीमतें घटाई जाए। कांग्रेस पार्टी मुख्यमंत्री से मांग करती है कि वो तुरंत 2 लाख तक की ऋण माफी योजना पूर्ण करे। यदि सरकार ऋण माफी शुरू नहीं करती है तो कांग्रेस वापिस सरकार बनते ही पुनः ऋण माफी पूर्ण करेगी।

PunjabKesari

चीन का जिक्र
इस दौरान कांग्रेस ने बीजेपी पर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की साठगांठ के आरोप भी लगाए। कांग्रेस ने कहा कि मंत्री एस जयशंकर के बेटे ध्रुव जयशंकर जिस ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन से जुड़े हैं उसने चीन की दूतावास से 2016 में 1.25 करोड़ और 2017 में ₹50लाख का चंदा लिया इसी तरह विवेकानंद फाउंडेशन जिसके कि संस्थापक संचालक अजीत डोभाल रहे हैं ,ने भी 9 चीनी संस्थाओं से अनुदान प्राप्त किया है। वही सीएम शिवराज सिंह चैहान ने ट्वीट करके देश को यह जानकारी दी थी कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के काम में समानता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News