कांग्रेस MLA से कटवाया BJP भवन का फीता, पता लगते ही मचा बवाल
Wednesday, Sep 09, 2020-12:31 PM (IST)

बैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में कांग्रेस विधायक द्वारा बीजेपी के मंडल कार्यालय का फीता काट उद्धाटन कराया गया। इसके बाद जब इस मामले में विवाद गहराया तो जनपद शाहपुर की सीईओ ने अपनी गलती भी मान ली। उन्होंने पत्र में लिखा कि कार्यक्रम में गलती हुई। भविष्य में जनप्रतिनिधियों के मान सम्मान का पूरा ध्यान रखा जाएगा। सीईओ ने विधिवत प्रोटोकाल का ध्यान रखने का लिखित में भी आश्वासन दिया।
दरअसल मुख्यमंत्री मदद योजना के तहत भाजपा सांसद डीडी उइके और कांग्रेस विधायक ब्रह्मा भलावी को बर्तन और सामग्री वितरण करना था। इसी कार्यक्रम के बाद जनपद पंचायत की 18 दुकानों का भी लोकार्पण होना था। इसी कड़ी में कांग्रेस विधायक से एक शटर में लगा फ़ीता कटवा दिया गया। फीता काटने के बाद कांग्रेस विधायक ब्रह्मा भलावी वहां करीब 20 मिनट तक बैठे।
जब इधर उधर नजरें दौड़ाई तो देखा कि वहां भाजपा मंडल शाहपुर के बैनर पोस्टर लगे हुए थे। जैसे ही उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ वे उठ खड़े हुए और सत्तारूढ़ बीजेपी आरोप लगाते हुए कहने लगे कि मुझे जहां धोखा देकर बुलाया गया है। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद प्रशासन ने अपनी गलती भी मानी।