भाजपा सरकार में मुसलमान सुरक्षित नहीं ! सैफ अली खान पर हमले को लेकर कांग्रेस का बयान

Thursday, Jan 16, 2025-06:48 PM (IST)

भोपाल : फिल्म अभिनेता सैफ अली खान हमले को लेकर मध्य प्रदेश में राजनेताओं में जुबानी जंग छिड़ गई है। मामले को लेकर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अब्बास हाफिज ने जहां भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि- अब मुसलमान सुरक्षित नहीं है। उनके बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि- सांप्रदायिकता का जहर कांग्रेस ने घोला था। कांग्रेस के समय ही आतंकी ट्रेन, होटल, बाजार को निशाना बनाते थे।

PunjabKesari

सैफ अली पर हमले को लेकर अब्बास हाफिज ने कहा- यह एक बड़ी चिंता का विषय है। बीजेपी की सरकारों में मुसलमान असुरक्षित है। सांप्रदायिकता का जो जहर बीजेपी और आरएसएस ने घोला उसका नतीजा आज दिख रहा है। उन्होंने बाबा सिद्दीकी और सलमान खान का जिक्र करते हुए कहा कि सिद्दीकी पर कड़ी सुरक्षा में जानलेवा हमला हुआ और मौत हो गई। फिर सलमान खान पर हमला हुआ। ठीक ऐसे ही सैफ अली खान के सुरक्षित घर में हमला हुआ। ट्रेनों में एयरपोर्ट पर महंगें घरों में, मोहल्लों में मुस्लिम असुरक्षित हैं। इस वारदात से बार-बार सवाल उठता है बीजेपी की सरकार की नीतियों के साथ सांप्रदायिकता का जहर खुला है। मुसलमान सुरक्षित नहीं है। वे मोहल्ले, शहर, ट्रेन और एयरपोर्ट पर कहीं भी सुरक्षित नहीं है। सांप्रदायिकता का जो जहर बीजेपी ने फैलाया है वह खत्म करना चाहिए।

बीजेपी ने किया पलटवार

कांग्रेस प्रवक्ता के बयान पर पलटवार करते हुए प्रदेश प्रवक्ता शिवम शुक्ला ने कहा कि जब भी इस प्रकार का घटना होती है कांग्रेस इसे सांप्रदायिक रंग देती है। कांग्रेस मुसलमानों में डर पैदा करना चाहती है। सैफ पर हमले की अभी जांच चल रही है। कांग्रेस मामले को जबरन सांप्रदायिक रंग देने का काम कर रही है, क्योंकि कांग्रेस ने हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति की है। राजनीतिक स्वार्थ को सिद्ध करने के लिए ऐसे बयान दिए जा रहे हैं। शमशान की राख में चीता की रोटियां सेंकने का काम कांग्रेस करती आई है। सांप्रदायिकता का जहर भाजपा ने नहीं बल्कि कांग्रेस ने ही घोला था। पहले जो सरेआम दंगे होते थे। जब बाजार, बस, ट्रेन, आतंकवादियों से कोई होटल तक सुरक्षित नहीं थे लेकिन ऐसे मामलों पर भाजपा ने नकेल कसी है। अब ऐसे मामले सामने नहीं आते।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News