MP में सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, एक होकर मैदान में उतरेंगी SP-BSP

1/13/2019 1:55:55 PM

भोपाल: प्रदेश में भले ही गठबंधन की सरकार है लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने साफ कर दिया है कि 2019 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस अकेले दम पर ही लड़ेगी। अखिलेश और मायावती ने शनिवार को उत्तर प्रदेश में सांझा प्रेस कॉंफ्रेंस कर गठबंधन करने का फैसला किया है। लेकिन सपा और बसपा गठबंधन के ऐलान के बाद यूपी में कांग्रेस के लिए केवल अमेठी और रायबरेली की सीट ही छोड़ी गई हैं। इस बीच कांग्रेस ने भी मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। 


PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, Congress, SP, BSP, BJP, Uttarpradesh, Loksabha Election, Allaince


गौरतलब है कि यूपी में कुछ ही महीने पहले हुए उपचुनाव में सपा-बसपा का एक होकर चुनाव लड़ने का फायदा बड़ी जीत के साथ मिला था। इसी के चलते बीएसपी सुप्रीमो मायावती और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने साफ कर दिया है कि वे अब मिल कर ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। लेकिन दोनों पार्टियों की ओर से कांग्रेस को गठबंधन में शामिल करने की बात अब तक नहीं की गई है। इसी के चलते बसपा और सपा से नाराज कांग्रेस ने भी साफ कर दिया है कि वह मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। 


PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, Congress, SP, BSP, BJP, Uttarpradesh, Loksabha Election, Allaince


MP मे कांग्रेस वैशाखी के सहारे 

प्रदेश में वर्तमान समय में कांग्रेस सरकार बसपा और सपा के सहारे ही सरकार में है बावजुद इसके लोकसभा चुनाव में कोई भी गठबंधन नहीं होगा। हालांकि कांग्रेस का यही कहना है कि उसका मुकाबला सिर्फ बीजेपी से ही होगा।  


PunjabKesari,Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, Congress, SP, BSP, BJP, Uttarpradesh, Loksabha Election, Allaince


2009 में लोकसभा चुनाव में यह थी MP की स्थिति

पार्टी सीट     वोट शेयर
कांग्रेस   12 40.1%
बीजेपी 16     43.4%
बीएसपी 01   5.9%



PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, Congress, SP, BSP, BJP, Uttarpradesh, Loksabha Election, Allaince


2014 के MP की लोकसभा सीटों की स्थिति

पार्टी सीट     वोट शेयर
कांग्रेस   02 35.4%
बीजेपी 27 54.8%
बीएसपी 00  9.8%

  

PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, Congress, SP, BSP, BJP, Uttarpradesh, Loksabha Election, Allaince
 

प्रदेश में BJP-कांग्रेस का ही रहा है दबदबा

दो लोकसभा चुनाव के आंकड़े साफ तस्वीर बयां कर रहे हैं की मध्यप्रदेश में मुख्य मुकाबला कांग्रेस औऱ बीजेपी के बीच है। 2009 में बीएसपी को प्रदेश में केवल 1 सीट ही मिली थी तो 2014 में कांग्रेस-बीजेपी छोड़ किसी भी पार्टी का खाता नहीं खुला था। 


PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, Congress, SP, BSP, BJP, Uttarpradesh, Loksabha Election, Allaince
 

उत्तर प्रदेश मे सपा-बसपा गठबंधन मजबूत स्थिती में

2014 के लोकसभा चुनाव और 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने मुस्लिम वोटों में बड़ी सेंधमारी की थी। लोकसभा चुनाव में लगभग 10% तो विधानसभा चुनाव में करीब 17% मुस्लिमों ने भाजपा को वोट दिया था। लोकसभा चुनाव में देखे तों बीजेपी को 42.63%, सपा को 22.35% और बसपा को 19.77% वोट मिले थे। अगर सपा और बसपा का वोट प्रतिशत जोड़ दिया जाए तो यह आंकड़ा 42.12% तक पहुंच जाता है। वहीं विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 40% (312 सीट), सपा को 22 फीसदी (47 सीट) और बीएसपी को 22% (17 सीट) वोट मिले थे। मतलब यहां भी दोनों पार्टियों के वोट प्रतिशत जोड़ें तो बीजेपी से चार प्रतिशत ज्यादा 44% वोट दोनों पार्टिय़ों को मिले।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News