PSC के पेपर पर विवाद, कश्मीर को लेकर पूछा गया आपत्तिजनक सवाल, नरोत्तम मिश्रा ने की कार्रवाई की मांग

6/21/2022 1:12:01 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) कश्मीर को लेकर पूछा गये प्रश्न को लेकर विवादों से घिर गया है। 19 जून को प्रीलिम्स परीक्षा में पूछे गए सवाल पर विवाद शुरू हो गया है। इस सवाल में पूछा गया था- क्या भारत को कश्मीर को पाकिस्तान को दे देने का निर्णय ले लेना चाहिए? गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस सवाल पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि पेपर सेट करने वाले दो अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है। उनके खिलाफ शिकायत की गई है। तुरंत ही कार्रवाई की जाएगी।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सवाल बेहद आपत्तिजनक है। पूरे देश में इसकी जानकारी दे दी गई है। PSC और उच्च शिक्षा विभाग को जल्द ही कार्रवाई के लिए लिखा है। पेपर सेट करने वाले मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के हैं। वहीं कश्मीर पर पूछे सवाल को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है, साथ ही इस तरह के सवाल पूछने की इजाजत देने वालों पर राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज करने की मांग की है। कांग्रेस विचार विभाग के अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि इस तरह के राष्ट्रद्रोही प्रश्नों के पीछे PSC प्रशासन का क्या एजेंडा है?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News