कुबेरेश्वर धाम के पंडित प्रदीप मिश्रा पर धोखाधड़ी के आरोप, झारखंड के गुमला कोर्ट में 420 का केस दर्ज
Wednesday, Dec 10, 2025-06:30 PM (IST)
भोपाल : मध्य प्रदेश के सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम के कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा मुश्किलों से घिरते नजर आ रहे हैं। तपेश्वर महाकाल सेवा ट्रस्ट, गुमला ने पंडित प्रदीप मिश्रा व उनकी टीम के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। कथावाचक के खिलाफ सिसई में कथा करने के नाम पर 36 लाख रुपए की ठगी के आरोप लगे हैं।
जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग में दर्ज शिकायत के मुताबिक, पं प्रदीप मिश्रा के भांजे पर कथा लिए एडवांस लेने के बावजूद कथा आयोजित न करने का आरोप लगाया गया है। शिकायतकर्ता मनोज राम विश्वकर्मा और संजय राम विश्वकर्मा, जो ट्रस्ट के सचिव हैं, ने जिला उपभोक्ता आयोग में परिवाद पत्र दायर किया है। इसमें कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा सहित नौ लोगों को आरोपी बनाया गया है।
शिकायत पत्र में कहा गया है कि पं प्रदीप मिश्रा की कथा करवाने के लिए उनके भांजे समीर शुक्ला से बातचीत की थी। समीर शुक्ला ने कथावाचन सहित अन्य सभी धार्मिक क्रियाओं के लिए 51 लाख रुपये की मांग की थी जिस में से कुछ एडवांस भुगतान भी किया गया था। गुमला सिसई के मुरगू गांव 11 मई से 17 मई तक कथा का आयोजन होना था। लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। बाद में जब ट्रस्ट ने फिर कथा कराने का समय मांगा तो आरोपियों ने इनकार कर दिया। इसके बाद यह परिवाद पत्र दायर किया गया।
शिकायतकर्ताओं के मुताबिक, स्थिति सामान्य होने पर गुमला में कथा करने की बात समीर शुक्ला और रंजीता वर्मा से फोन पर बात की तो हमें सीहोर आकर बात करने को कहा गया 15 मई 2025 को जब हम सीहोर पहुंचे। जहां हमें कहा गया कि आपका एडवांस हमारे पास जमा है लेकिन अभी कथा का लिस्ट बहुत ही लंबा है, जैसे ही कहीं का कथा कैंसिल होगा आपको गुमला के लिए कथा का तारीख निर्धारित करके दे दिया जाएगा और हमें वापस भेज दिया गया।
लेकिन कुछ दिनों बाद समीर शुक्ला और रंजीता वर्मा ने कॉन्फ्रेंस कॉल करके कहा कि यहां सीहोर में जो पैसा जमा है वो रंजीता दीदी का है और जो कथा है वो भी रंजीता दीदी की है और आपका कोई भी पैसा यहां जमा नहीं है। साथ में हमें चेतावनी दी गई कि आज के बाद न तो यहां आना और न फोन करना और कथा के बारे में कुछ भी बात फैलाई तो तुम दोनों के ऊपर 420 का केस करवा दिया जाएगा।

