MP में देश के पहले ह्यूमन कैपिटल बैंक की शुरुआत, 10वीं पढ़े युवाओं को ट्रेनिंग के साथ दी जाएगी जॉब की गारंटी

Thursday, Apr 06, 2023-01:40 PM (IST)

शाजापुर: मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में देश के पहले ह्यूमन कैपिटल बैंक की शुरुआत की गई है। इस बैंक का लक्ष्य 18-35 साल के 10वीं पास युवाओं को ट्रेनिंग देकर जॉब की गारंटी देना है। स्टेट ओपन स्कूल बोर्ड ने इसकी शुरुआत की है और केंद्र सरकार की ग्रीन जॉब काउंसिल और हैंडीक्राफ्ट एंड कार्पेट काउंसिल के बीच एएमयू हुआ। इसे सार्वजनिक बैंकों के साथ ही गठबंधन कर संचालित किया जाएगा।

ह्यूमन कैपिटल बैंक की शुरुआत शाजापुर जिले की शुजालपुर तहसील में मार्च से हो चुकी है। इस ह्यूमन कैपिटल बैंक में एडमिशन लेने के लिए मापदंड 10वीं पास तथा उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच रखा गया है। इस स्कूल में एक हैंडलूम और तीन पैडललूम लगाए गए हैं। इन हैंडलूम और पैडललूम में ग्राहकों की पसंद के कपड़े बनाना और उन्हें डिजाइन करना सिखाया जाएगा। इसके लिए अलग से पोर्टल बनाया जाएगा।

बैंकिंग कॉन्सेप्ट पर तैयार किए गए इस ह्यूमन कैपिटल बैंक योजना के तहत पहले ट्रेनिंग दी जाएगी फिर जॉब की गारंटी दी जाएगी। इसके अलावा ह्यूमन कैपिटल बैंक में बांस, हैंडलूम, ग्रीन एनर्जी और माटी कला की ट्रेनिंग दी जाएगी। माटी कला में मिट्टी से बनी गुल्लक, मटका, गमला के अलावा कई तरह के आईटम बनाना सिखाएंगे। वहीं ग्रीन एनर्जी के तहत हर गांव में प्रशिक्षित युवाओं को सेल्समैन टेक्निशिन नियुक्त किया जाएगा। ट्रेनिंग सेंटर में 10 किलोवाट क्षमता वाले सोलर पैनल को भी स्थापित किया जाएगा। इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए हर गांव में चार्जिंग स्टेशन बनाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News