अश्लील चैटिंग केस में बुरे फंसे डांसिग सुपरकॉप रंजीत सिंह, कमिश्नर ने की विभागीय कार्रवाई
Thursday, Jan 29, 2026-02:22 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी) : पुलिस विभाग में चर्चित रहे डांसिंग सुपरकॉप रंजीत सिंह पर आखिरकार विभागीय कार्रवाई हो गई है। सोशल मीडिया पर एक महिला से कथित अश्लील चैटिंग के मामले में जांच पूरी होने के बाद पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने रंजीत सिंह को सजा सुनाई है। उन्हें प्रधान आरक्षक के पद से डिमोशन कर आरक्षक बना दिया गया है।

दरअसल इस मामले के सामने आने के बाद रंजीत सिंह को पहले ही डिआरपी अटैच कर दिया गया था। पुलिस विभाग द्वारा पूरे प्रकरण की विभागीय जांच कराई गई, जिसमें आरोप सही पाए गए। जांच रिपोर्ट के आधार पर यह अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। गौरतलब है कि रंजीत सिंह सोशल मीडिया पर अपने डांस वीडियो को लेकर काफी चर्चित रहे हैं, जिसके चलते उन्हें डांसिंग सुपरकॉप के नाम से पहचान मिली थी।

कुछ साल पहले ही उन्हें प्रधान आरक्षक का प्रभार सौंपा गया था, लेकिन अब अनुशासनहीनता के चलते उनका पद घटा दिया गया है और अब अराक्षक बना दिया। वही पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह का स्पष्ट संदेश है कि पुलिस विभाग में अनुशासन सर्वोपरि है और सोशल मीडिया या निजी आचरण में की गई किसी भी तरह की गलत हरकत पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस मामले में एडिशनल DCP ने बताया कि कार्यवाहक प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ रंजीत सिंह पर अनुशासनहीनता की कार्रवाई करते हुए उसका डिमोशन कर उसे आरक्षक बनाया गया है आगे भी इस पूरे मामले की जांच जारी है।

