कर्ज से परेशान किसान परिवार ने खाया जहर, मासूम बच्चे समेत 2 की मौत
Saturday, Sep 20, 2025-07:11 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर में एक ही परिवार के 4 लोगों ने जहर खा लिया। इसमें किसान प्रकाश अहिरवार (35) उनके दो वर्षीय बेटे निहाल की मौत हो गई। पत्नी नंदिनी (29) और बड़े बेटे तनिष्क का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। जानकारी मुताबिक प्रकाश ने खेती के लिए ट्रैक्टर कर्ज पर लिया था। लगातार फसल खराब होने के कारण वे किस्त नहीं चुका पाए। दो दिन पहले ट्रैक्टर कंपनी के कर्मचारी घर पहुंचे और 30-40 हजार रुपए की किश्त जमा करने का दबाव बनाया। किस्त नहीं चुकाने पर ट्रैक्टर ले जाने की धमकी भी दी गई थी।
परिजन की मानें तो प्रकाश ने रात में परिवार ने साथ खाना खाया। बाकी के लोग सो गए। कुछ देर में पता चला कि प्रकाश को पेट में तेज दर्द होने लगा। हमें लगा साधारण दर्द होगा। सुबह तक ठीक नहीं होगा तो अस्पताल ले जाएंगे। लेकिन रात में ही उनकी हालत गंभीर हो गई। हम उन्हें अस्पताल ले गए। वहां जाकर प्रकाश और निहाल ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर की किस्त जमा नहीं की तो कंपनी वाले धमकाकर गए थे कि ट्रैक्टर को उठा ले जाएंगे।
परिजनों के मुताबिक ट्रैक्टर कंपनी वालों ने एक आवेदन लिखा। इस पर पति और पत्नी से जबरन अंगूठा और साइन करवा लिए थे। आवेदन में लिखा कि है- विनम्र निवेदन है कि मैंने कांट्रैक्ट से तीन किस्तों में 4,00,000 (चार लाख) की राशि ली थी। लेकिन मेरा सेठ मुझसे पहले मर चुका है और उस पर हुआ ऋण 2 महीने नहीं दे पाया हूं। इस समय 25-09-25 को 12 बजे तक हुआ अमाउंट (राशि) मैं चुका दूंगा। यदि नहीं चुकाया तो मेरे पास कोई भी समाधान का माध्यम नहीं है। 25-09-25 तक का समय साहब से चाहता हूं, अगर न दिया तो आप पहले ही मेरे ट्रैक्टर, मकान, खेत, जमीन रोक लें। मैंने लड़कों से झगड़े रोक दिए हैं।
वहीं सीएसपी अरुण कुमार सोनी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कार्रवाई करेगी। डॉक्टर ने बताया कि परिवार ने रात में आलू की सब्जी खाई थी उसके बाद सभी को उल्टियां होने लगी थी, अभी बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है।