अब मोहन सरकार का चेहरा चमकाने का जिम्मा उठाएंगे दीपक सक्सेना! CM से मुलाक़ात के बाद संभाली नई ज़िम्मेदारी

Thursday, Sep 11, 2025-01:37 PM (IST)

भोपाल : राज्य सरकार ने 2010 बैच के अनुभवी IAS अधिकारी दीपक कुमार सक्सेना को जनसंपर्क आयुक्त के रूप में तैनात किया है। इससे पहले वे कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, जबलपुर के पद पर थे, जहां उन्होंने प्रशासन में जवाबदेही और कार्रवाई की छवि बनाई। आज उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाक़ात के बाद नई ज़िम्मेदारी संभाली।

सक्सेना का जन्म 29 दिसंबर 1967 को हुआ था। राज्य सेवा के माध्यम से IAS पद प्राप्त करने वाले उनके कैरियर की शुरुआत से ही उन्‍होंने सरकारी तंत्र में पारदर्शिता, जनता की समस्याओं के प्रति सक्रियता और विभागीय जवाबदेही को महत्व दिया है।

नए पद पर जाते ही उनका पहला फोकस जनसंपर्क विभाग की कार्यप्रणाली को सुदृढ़ करने, सरकारी योजनाओं व सूचनाओं के आम नागरिक तक पहुंच सुनिश्चित करने और विभागीय अधिकारियों को लोकहित की ओर प्रेरित करने पर होगा। उनके इस बदलाव से उम्मीद है कि सरकार व जनता के बीच संवाद और भी साफ-सुथरा और प्रभावी होगा।

दीपक सक्सेना की छवि ऐसी है कि वे सक्रिय अधिकारी हैं जो भ्रष्टाचार, अनियमितताओं और प्रशासनिक सुस्ती के खिलाफ कार्रवाई करते हैं। जनता और सरकारी तंत्र के मध्य पारदर्शिता पर उनका जोर देखा गया है। वो कलेक्टर जबलपुर के रूप में सेवा देते कोरोना काल में सख्त रुख अपनाने के लिए जाने गए, जिससे शिक्षा माफिया, राशन वितरण में गड़बड़ियों आदि मामलों में कार्यवाही हुई। उनकी ताज़ा तैनाती जनसंपर्क आयुक्त के पद पर इस बात का संकेत है कि राज्य सरकार जन सूचना, मीडिया समन्वय, प्रचार, जन अपेक्षाओं को साकार करने एवं सरकारी योजनाओं की पहुंच बढ़ाने की दिशा में अधिक सक्रिय होना चाहती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News