ग्वालियर में जलाए गए बाबा अंबेडकर के चित्र, रक्षक मोर्चा ने की भीम आर्मी को उग्रवादी संगठन घोषित करने की मांग

Thursday, Jan 01, 2026-08:02 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन): ग्वालियर में रक्षक मोर्चा ने विरोध प्रदर्शन किया है। इस विरोध में भीम आर्मी को उग्रवादी संगठन घोषित करने की मांग की है। विरोध प्रदर्शन में अंबेडकर के चित्र जलाए गए हैं। और आईजी ग्वालियर रेंज को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन देने की अगुवाई अनिल मिश्रा ने की है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भीम आर्मी नाम का संगठन गुंडागर्दी करता है इसलिए इस संगठन को उग्रवादी संगठन घोषित किया जाए। भीम आर्मी के विधर्वी कुछ भी कर रहे हैं।

PunjabKesari

भीम आर्मी को उग्रवादी संगठन घोषित करने की रक्षक मोर्चे ने की मांग

 

PunjabKesari

इस दौरान जय जय श्रीराम और जय भवानी के नारे भी गूंजे। इस दौरान सकपाल मुर्दाबाद के नारे भी लगे। रक्षक मोर्चा ने भीम आर्मी को उग्रवादी संगठन घोषित करने की मांग की है। रक्षक मोर्चे ने भितरवार में हुए धर्मांतरण कराने वालों और खनियाधाना में मनु स्मृति जलाने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की माग की है। इसके साथ ही IAS संतोष वर्मा और मीनाक्षी सिंह के खिलाफ भी आवाज बुलंद की गई है।

कई मंत्री और विधायक भी सनातन धर्म छोड़ रहे-दुबे

रक्षक मोर्चा नेता अमित दुबे का कहना है कि प्रशासन जानबूझकर कार्रवाई नहीं कर रहा है क्योंकि प्रसासन डरा हुआ है और स्वर्णों को समझ नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि और तो और सरकार के कई मंत्री और विधायक भी सनातन धर्म छोड़ रहे हैं । ऐसा लगता है कि उन्हें सनातनियों से कोई मतलब नहीं रह गया है , वो सिर्फ वोटबैंक के पीछे जा रहे हैं। अमित दुबे ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ये नेता सनातनी नहीं रहे तो फिर वोट भी नहीं मिलेगा।

वहीं  ज्ञापन लेने के बाद आई जी ग्वालियर रेंज अरविंद सक्सेना ने आश्वासन दिया है।  उन्होंने कहा है कि  विधि अनुसार की कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर ज्ञापन देने वालों में बड़ी संख्या में रक्षक मोर्चा के सदस्य शामिल रहे


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News