गजब! Diwali में पटाखे फूटने के बाद भी इस शहर का आसमान बिल्कुल साफ, AQI 40, वहीं Delhi बेहद प्रदूषित

Wednesday, Oct 22, 2025-03:22 PM (IST)

रायपुर: दिवाली के बाद देश की राजधानी दिल्ली समेत कई बड़े शहरों की हवा तेजी से प्रदूषित हुए, इन शहरों के लोगों को तो सांस लेने तक में दिक्कत रही है। लेकिन वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कुछ ऐसा हुआ, जिसने सबको हैरान कर दिया। दरअसल दिवाली में जमकर पटाखे फोड़ने के बावजूद रायपुर का आसमान बिल्कुल साफ दिख रहा है, हवा में भी कोई प्रदूषण नहीं है, लोगों को सांस लेने में भी कोई दिक्कत नहीं हो रही है। छत्तीसगढ़ के प्रमुख औद्योगिक और ऊर्जा केंद्रों में इस समय वायु गुणवत्ता बेहद संतोषजनक स्थिति में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार शाम 4 बजे राज्य के चार बड़े शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का स्तर कम दर्ज किया गया।

दिल्ली की हवा बेहद गंदी
PunjabKesari, Chhattisgarh air quality, Raipur AQI, Bhilai AQI, Korba pollution level, Durg air quality index, CPCB report, clean air cities, Chhattisgarh environment, India pollution news, air quality update


राजधानी रायपुर का AQI 40 दर्ज किया गया, जो ‘अच्छी श्रेणी’ में आता है। वहीं इस्पात नगरी भिलाई का AQI 47 रहा — यह आंकड़ा यह दर्शाता है कि भारी उद्योगों की मौजूदगी के बावजूद यहां की हवा काफी स्वच्छ है। राज्य की ‘ऊर्जाधानी’ कही जाने वाली कोरबा में, जहां कोयला खनन, बिजली और एल्यूमीनियम उत्पादन होता है, वहां भी AQI केवल 67 दर्ज हुआ — यानी हवा ‘संतोषजनक श्रेणी’ में है। दुर्ग में भी वायु गुणवत्ता का स्तर AQI 50 के आसपास बना रहा।

पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है कि यह आंकड़े छत्तीसगढ़ के लिए उत्साहजनक संकेत हैं। स्वच्छ हवा बनाए रखने के लिए उद्योगों में पर्यावरणीय नियमों का पालन और हरित पहल की भूमिका महत्वपूर्ण रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News