धीरेंद्र शास्त्री बोले- नेपाल फिर से बने हिंदू राष्ट्र, युवाओं से अपील, शांति से लाएं क्रांति

Saturday, Sep 13, 2025-07:41 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया): बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू समाज और नेपाल की राजनीति को लेकर बड़ा बयान दिया है। पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि, ‘पूरे विश्व में जहां-जहां हिंदू हैं, वहां उनके अपोजिट में विरोधी ताकतें सक्रिय हैं। ये ताकतें हिंदुओं की संख्या घटाने का प्रयास कर रही हैं। पाकिस्तान इसका बड़ा उदाहरण है, जहां कभी 22% हिंदू थे और अब सिर्फ 2% बचे हैं।’

उन्होंने आगे कहा कि मौजूदा समय में साधु-संत और देशहित में सोचने वाले लोग प्रखरता से सामने आ रहे हैं। इसी संदर्भ में उन्होंने नेपाल को लेकर बड़ा दावा किया। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि नेपाल में पुनः राजसत्ता स्थापित हो और नेपाल फिर से हिंदू राष्ट्र बने। उन्होंने इसे हिंदू समाज की आस्था और संस्कृति से जुड़ा विषय बताया।

भगवान राम और बुद्ध के मार्ग पर चलें

उन्होंने कहा कि नेपाल में शांति स्थापित होना बेहद जरूरी है क्योंकि देश का भविष्य युवा पीढ़ी के हाथों में है। शास्त्री ने युवाओं से आग्रह किया कि वे युद्ध की बजाय विचारों के मार्ग से क्रांति का रास्ता चुनें। भगवान बुद्ध और भगवान राम का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि शांति और धर्म का मार्ग ही सच्चा रास्ता है। उन्होंने युवाओं को इसी पथ पर चलने की प्रेरणा दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News