दिग्विजय ने जताई राम में आस्था, लेकिन मुहूर्त पर सवाल बरकरार

8/1/2020 12:59:17 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने राममंदिर निर्माण का समर्थन किया है और राम में आस्था दिखाई है लेकिन साथ ही साथ राम मंदिर के शिलान्यास की तारीख को लेकर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी भी चाहते थे कि अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बने और राम लला वहां विराजें। हमारी आस्था के केंद्र भगवान राम ही हैं, लेकिन 5 अगस्त को कोई मुहूर्त नहीं है। 


दिग्विजय सिंह ने कहा की इस देश में 90% से भी ज्यादा हिंदू ऐसे होंगे, जो मुहूर्त, ग्रह दशा, ज्योतिष, चौघड़िया आदि धार्मिक विज्ञान को मानते हैं। मैं तटस्थ हूं इस बात पर कि 5 अगस्त को शिलान्यास का कोई मुहूर्त नहीं है। ये सीधे- सीधे धार्मिक भावनाओं और मान्यताओं से खिलवाड़ है।
 


आपको बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को पूर्व सीएम कमलनाथ ने राम मंदिर निर्माण का स्वागत करते हुए एक वीडियो जारी किया था और कहा था कि देशवासियों को बहुत दिनों से मंदिर के निर्माण की आकांक्षा और इच्छा थी। राम मंदिर का निर्माण हर भारतवासी की सहमति से हो रहा है, ये सिर्फ़ भारत में ही संभव है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News