दिग्विजय का सिंधिया से सवाल- राज्यसभा सांसद तो कांग्रेस भी बनाती थी फिर दुश्मन के सामने क्यों झुके
Wednesday, Oct 28, 2020-04:14 PM (IST)
अशोकनगर(भारतेंदु बैस): विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह दो दिवसीय दौरे पर अशोकनगर के मुंगावली पहुंचे। वहां नुक्कड़ सभा में सीएम शिवराज सिंह चौहान व राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर हमला बोला। सिंधिया पर हमला बोलते हुए कहा कि यदि राज्यसभा सांसद ही बनना था तो कांग्रेस में दो सीटें थी। ‘राज्यसभा सांसद तो कांग्रेस भी आपको बनाती’ तो फिर दुश्मनों के सामने घुटने क्यों टेके?
दिग्विजय सिंह ने नुक्कड़ सभा में ग्रामीणों के बीच पहुंचकर कहा कि कांग्रेस से भाजपा में आये विधायकों पर 35 करोड़ में बिकने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने कई बड़े आरोप लगाए और सिंधिया परिवार पर हमला बोला। इस बार दिग्विजय सिंह नए अंदाज में दिखाई दिए और ग्रामीण भाषा में भाषण दिया।
मंच से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर हमला बोला और कहा कि इन्होंने किसानों का एक रुपया भी कर्ज माफ नहीं किया है और जो कमलनाथ सरकार में बिजली बिल कम हुए थे उनको बढ़ा दिया है। बढ़े हुए बिल आप लोगों को दिए जा रहे हैं। वहीं अपने समय के कार्यकाल को भी याद करते हुए अपनी उपलब्धियों को गिनाया।