दिग्विजय सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव, एक दिन पहले कमलनाथ और CM शिवराज से की थी मुलाकात

Monday, Jan 24, 2022-09:43 PM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट के जरिए जानकारी दी कि उन्हें सर्दी जुकाम था। जिसके बाद RT-PCR टेस्ट कराने पर COVID +ve आया है। दिग्विजय सिंह ने आगे लिखा कि  जो लोग भी पिछले 2-3 दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें यदि बुख़ार खांसी सर्दी जुकाम बदन में दर्द है, तो वे कृपया अपना RT-PCR टेस्ट करा लें। अपने स्वास्थ्य का ख़्याल रखें।

बता दें कि अभी कल ही दिग्विजय सिंह पूर्व सीएम कमलनाथ के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिले थे। वहीं इससे पहले किसानों के मुद्दे को लेकर धरना भी दिया था जहां काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए थे। ऐसे में उनके संपर्क में आने वालों लोगों में चिंता होना लाजमी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News