दिग्विजय सिंह बोले- कोविड पर जितना अध्ययन राहुल गांधी ने किया उतना हर्षवर्धन ने नहीं किया होगा...

Tuesday, Jun 22, 2021-08:00 PM (IST)

भोपाल(इजहार खान): पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा कोरोना को लेकर श्वेत पत्र जारी करने पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता व राज्यसभा सांसद ने समर्थन किया है। दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कोविड के मामले में जितना अध्ययन राहुल गांधी ने किया है उतना स्वाथ्य मंत्री हर्षवर्धन ने भी नहीं किया होगा।  पीएम मोदी अगर राहुल गांधी की बात फरवरी में मान लेते तो इतनी मौते नहीं होती। पीएम मोदी ने कहा था जो कोविड से खत्म होगा उसे सरकार 4 लाख देगी लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के सामने बोल रहे है पैसा नहीं। प्रधानमंत्री का महल बन रहा है उपराष्ट्रपति का महल बन रहा है। हजारों करोड़ रुपये लागये जा रहे हैं। उसमें से काट कर जिन लोगों की मौत कोरोना से हुई है उनके परिजन को पैसा देना चाहिए।


PunjabKesari

वहीं नगर निगम पर गुमटी माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि दादा लोग घर बैठकर गुमटियों का धंधा कर रहे हैं और पात्र लोगों की गुमटियों का किराया देना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हमें दुःख है कोरोनाकाल में बहुत सारे लोग बेरोजगार हो गए हैं। गुमटियों को लेकर जिस प्रोटोकॉल पर रजिस्ट्रेशन होता है वो बंद है। जो हॉकर्स कोर्नल बन गए है उसकी लॉटरी होना चाहिए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News