''मुस्लिम और दलित विरोधी थे गोलवलकर’ दिग्विजय ने किया ट्वीट, हो गई FIR, RSS बोली- उनकी जानकारी तथ्यहीन है

Sunday, Jul 09, 2023-12:51 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं। दिग्विजय ने RSS के पूर्व सरसंघचालक एमएस गोलवलकर को लेकर एक विवादित ट्वीट किया है। जिसको लेकर इंदौर में उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। 

आपको बता दें कि दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर गोलवलकर के नाम और तस्वीर वाली एक पोस्ट शेयर की। जिसमें लिखा था की ‘गुरु गोलवलकर जी के दलितों पिछड़ों और मुसलमानों के लिए व राष्ट्रीय जल जंगल व जमीन पर अधिकार पर क्या विचार थे अवश्य जानिए’.. इसके बाद नीचे एक तस्वीर के साथ लिखा था कि 'सदाशिव राव गोलवलकर ने अपनी पुस्तक We and Our Nationhool Identified में स्पष्ट लिखा है। जब भी सत्ता हाथ लगे, तो सबसे पहले सरकार की धन संपत्ति, राज्यों की जमीन और जंगल पर अपने दो तीन विश्वसनीय धनी लोगों को सौंप दें। 95% जनता को भिखारी बना दें उसके बाद सात जन्मों तक सत्ता हाथ से नहीं जाएगी।' इसके बाद लिखा है की ‘मैं सारी जिंदगी अंग्रेजों की गुलामी करने के लिए तैयार हूं, लेकिन जो दलित पिछड़ों और मुसलमानों की बराबरी का अधिकार देती हो ऐसी आजादी मुझे नहीं चाहिए’

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Digvijay Singh, BJP, Congress, RSS, Sadashiv Golwalkar

इस पोस्ट को लेकर RSS  नेता सुनील अंबेकर ने कहा है कि ‘गोळवलकर गुरूजी के संदर्भ में यह ट्वीट तथ्यहिन है तथा सामाजिक विद्वेष उत्पन्न करने वाला है। संघ की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से यह झूठा photoshopped चित्र लगाया हैं।श्री गुरुजी ने कभी भी ऐसे नहीं कहा। उनका पूरा जीवन सामाजिक भेदभाव को समाप्त करने में लगा रहा’

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News