हाथ में सिगरेट और फटे कपड़ों के साथ डांस करते दिखे कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष, वीडियो वायरल
Saturday, Dec 05, 2020-07:21 PM (IST)
सरगुजा(वेद तिवारी): छत्तीसगढ़ के सरगुजा में कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में जिला अध्यक्ष हाथ में सिगरेट लेकर खूब ठुमके लगा रहे हैं। उनके कपड़े फटे हुए हैं और ऐसा लग रहा है कि उन्होंने नशा कर रखा है।
वायरल वीडियो कांग्रेस सेवा दल के सरगुजा जिला अध्यक्ष शिव प्रसाद अग्रहरि का बताया जा रहा है। वे किसी निजी कार्यक्रम में फटे कपड़े पहने हुए हाथ मे सिरगेट लिए डांस करते दिख रहे हैं। कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष शिव प्रसाद खाद्यमंत्री अमरजीत भगत के बेहद करीबी माने जाते हैं । उनका डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।