राजस्थान से राजगढ़ डाक के जरिए आई तलाक की चिट्ठी,मुस्लिम महिला बोली-पहले शौहर शक करता था,अब तलाक मांगा

Tuesday, Oct 28, 2025-08:02 PM (IST)

राजगढ़ (धर्मराज सिंह): राजगढ़ से एक अजीब मामला सामने आय़ा है। यहां पर शौहर ने बीबी को डाक के जरिए चिट्ठी वाला तलाकनामा भेज दिया है। राजगढ़ की महिला को राजस्थान से चिट्ठी के माध्यम से तलाक भेजा गया है। यह पत्र 24 अक्टूबर को शाइन मंसूरी के घर डाक के जरिए पहुंचा। पत्र पढ़ते ही महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई।  क्योंकि यह चिट्ठी उसके वैवाहिक जीवन का “अंतिम पन्ना” था।

PunjabKesari

मामले की जानकारी देते हुए  शाइन मंसूरी  ने बताया कि उसकी शादी 11 फरवरी 2021 को राजस्थान के सद्धाम मंसूरी से मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के दो साल तक सब ठीक चला, लेकिन बाद में हालात बदल गए।

पत्नी शाइन मंसूरी बोली-पति शक और मारपीट करता था

PunjabKesari

शाइन का कहना है कि पति उस पर शक करता था, मारपीट करता था, ताले में बंद रखता था और किसी से बात नहीं करने देता था। मायके वालों से भी बात नहीं करने दी जाती थी। तेजाब से जलाने की धमकी तक देता था।” महिला का कहना है कि उसका एक दो साल का बेटा भी है। चार महीने पहले पति ने उसे घर से निकाल दिया था, तब से वह अपने पिता के घर भोजपुर में रह रही है। वो कोई तलाक नहीं चाहती है।

तीन तलाक पर कानून बनने के बावजूद मामला हैरान करने वाला

PunjabKesari

शाइन ने पहले भोजपुर थाने में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने कोर्ट में केस दायर किया। इसी बीच अब उसके पति ने डाक से तलाकनामा भेजकर रिश्ता खत्म करने की बात लिखी है। गौर करने वाल देश में तीन तलाक पर कानून बनने के बावजूद इस तरह के “डाक से तलाक” के मामला सवाल खड़ा करता हैं।  लिहाजा देखना होगा कि इस मामले में क्या कानूनी कार्रवाई होती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News