पूर्व दिग्गज मंत्री भूले शब्दों की मर्यादा, युवा BJP MLA को कह दिया “बंदर”, बोले-गलती से जीत गए

Saturday, Oct 18, 2025-12:36 AM (IST)

(अंबिकापुर): छतीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर जुबानी जंग तेज हो गई है। पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता अमरजीत भगत ने विधायक रामकुमार टोप्पो को लेकर विवादित बयान दे डाला। उन्होंने सार्वजनिक मंच से टोप्पो को ‘बंदर’ कह दिया। अमरजीत भगत ने कहा कि“सीतापुर में गलती से टोप्पो जीत गए, वरना जनता अब पछता रही है।” उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसके बाद सियासत गरमा गई है। विधायक रामकुमार टोप्पो ने भी पलटवार करते हुए कहा कि भगत का बयान उनकी हताशा दिखाता है। भाजपा नेताओं ने इस टिप्पणी को आदिवासी समाज का अपमान बताया है और माफी की मांग की है।

जनता की समस्या सुनने के बजाय बंदर की तरह हरकत करते हैं टोप्पो-भगत

दरअसल अमरजीत भगत के नेतृत्व में मैनपाट में कांग्रेस ने मैनपाट में चल रहे अवैध अतिक्रमण और बेदखली कार्रवाई का विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन किया था । इसी दौरान सीतापुर के पूर्व विधायक अमरजीत भगत ने भाजपा विधायक रामकुमार टोप्पो बंदर तक कह दिया।

टोप्पो का राजनीति में आने का कोई मतलब नहीं बनता,गलती से जीत गए

PunjabKesari

अमरजीत भगत ने सीतापुर से भाजपा विधायक रामकुमार टोप्पो पर चुटकी लेते हुए कहा कि रामकुमार टोप्पो जनता की समस्या सुनने के बजाय नानचाकू चलाते हैं, तो कभी बंदर की तरह हरकत करते पुल से छलांग मारने का नाटक करते हैं। राजनीति बिल्कुल भी नहीं आती है, इसलिए टोप्पो का राजनीति में आने का कोई मतलब नहीं बनता है। भगत ने कहा कि  सीतापुर कांग्रेस का गढ़ है और टोप्पो को गलती से सीतापुर विधानसभा से गलती से जीत गए हैं।

वहीं अमरजीत भगत के शब्दों पर सीतापुर भाजपा विधायक रामकुमार टोप्पो ने जबाव दिया है। टोप्पो ने कहा है कि पूर्व खाद्यमंत्री को जनता ने 20 सालों की नाकामी की वजह से चुनाव हरवाया है। इसलिए अब विपक्ष के शासन में दाल नहीं लगने पर ऐसा गलत बोल रहे है।

टोप्पो ने कहा सीतापुर की जनता मुझे नेता नहीं बेटा मानती है , जनता ने पत्र लिखकर फौज से बुलवाया ।इसलिए वो जनता के लिए कुछ भी करते है। उन्होंने मुझे बंदर बोला है तो कहना चाहता हूं कि मैं युवा हूं और युवाओं के साथ मुझे उछल कूद आती है, साथ ही बुजुर्गों के सामने झुकना जानता हूं।  टोप्पो ने कहा कि पुल से कूदने की क्या बात है पहले वो देश के लिए कूदते थे, अब सीतापुर के लिए कूदेंगे।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News