विकास के सवाल पर भड़क गए BJP MLA, बोले- ''अभी मेरे पास इंची टेप नहीं, नापकर बताऊंगा कितना विकास हुआ
Thursday, Dec 18, 2025-04:55 PM (IST)
(डेस्क): गुना से बीजेपी विधायक पन्ना लाल शाक्य हमेशा से अपने दिलचस्प और अजीब बयानों के लिए चर्चा में आते रहते हैं। शाक्य ज्यादातर अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है।
पन्ना लाल शाक्य का विकास को लेकर अजीब बयान
पन्ना लाल शाक्य एक बार फिर अपने अजीब बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। शाक्य ने राज्य के 'विकास' पर ही तंज कस दिया है।दरअसल 2 साल के विकास के सवाल पर भाजपा विधायक शाक्य ने कहा कि ‘मेरे पास इंची टेप नहीं है जो नापकर बताऊं कि कितना विकास हुआ है।
ये मामला तब पेश आया जब मध्य प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल होने पन्ना लाल शाक्य भोपाल आए हुए थे।यहां पर उनसे जब पत्रकारों ने दो साल के विकास कार्यों को लेकर सवाल किया तो शाक्य का जवाब सुनकर हर कोई हैरान और अवाक रह गया ।
अभी मेरे पास इंची टेप नहीं, नापकर बताऊंगा कितना विकास हुआ-शाक्य
विधायक पन्ना लाल शाक्य ने कहा कि - 'सुनो मैं एमएलए रेस्ट हाउस जा रहा हूं। इंच टेप लेकर आऊंगा, फिर आपको बताऊंगा कितना विकास हुआ है। ऐसे शब्द सुनते ही सभी अवाक रह गए और विधायक जी के अटपटे जवाब पर एक-दूसरे की ओर देखने लगे। यही नहीं शाक्य ने इतना कह दिया कि 'अभी मेरे पास इंची टेप नहीं है। नापकर बताऊंगा कितना विकास हुआ है। इस जवाब से न सिर्फ पत्रकार हैरान हुए सियासी गलियों में भी इस बयान की चर्चा होने लगी।
आपको बता दें कि भाजपा विधायक पन्ना लाल शाक्य एक बार नहीं बल्कि कई बार अपने बयानों से सियासी हलचल बढ़ाते रहते हैं। लेकिन, इस बार एक साधारण से सवाल का जवाब इस तरीके से देना कई चीजों की ओर इशारा कर रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि शाक्य सरकार से नाराज चल रहे हैं।

