दिव्यांग ट्रायसिकल के लिए 5 सालों से काट रहा दफ्तरों के चक्कर, देखें MP में बदहाली की ये तस्वीरें
Thursday, Jul 30, 2020-06:11 PM (IST)

डिंडौरी: गरीबों और जरुरतमंदों को लेकर सरकार भले ही लंबे लंबे भाषण देती हो लेकिन सारे के सारे दावे कागजों में सिमट कर रह जाते हैं। एक ऐसा ही मामला जिला के मेहदवानी जनपद क्षेत्र के धन्धारी टोला से सामने आया है। जहां पैरों से दिव्यांग सनराम ट्रायसिकल पाने के लिए ग्राम पंचायत से लेकर जनपद पंचायत और जनपद पंचायत से लेकर जिला कलेक्टर के कई बार चक्कर काट चुका है।
दिव्यांग सनराम को अब तक ट्रायसिकल नहीं दी गई। पूर्व में एक साईकल जनपद से मिली थी जो खराब हो गई थी लेकिन इसके बाद सरनाम को साईकल आवेदन करने के बाद भी नहीं मिली। ऐसी हालत में सरनाम को गांव से शहर तक घिसटते हुए ही जाना पड़ रहा है। लेकिन अधिकारियों को इस दिव्यांग पर दया नहीं आ रही।