भोपाल में 1800 करोड़ की ड्रग्स जब्त, एनसीबी ने एटीएस गुजरात के साथ मिलकर बंद फैक्ट्री में की रेड

Sunday, Oct 06, 2024-04:21 PM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से 1800 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की ड्रग्‍स बरामद हुई है। खबर लिखे जाने तक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एनसीबी ने दिल्ली और गुजरात एटीएस के साथ मिलकर इस रेड को अंजाम दिया है। सूत्र बताते हैं कि कार्यवाही के दौरान 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। लगभग 1800 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की ड्रग्स को भोपाल के नजदीक एक फैक्ट्री से बरामद किया गया है।

 सूत्र बताते है, कि यह एमडी ड्रग्स है। एनसीबी और एटीएस टीमों ने भोपाल के कटारा हिल्स थाना इलाके के इंडस्ट्रियल एरिया बागरोदा पठार में रेड मारते हुए यह ड्रग्स बरामद किया है। यह ड्रग्स इलाके में स्थित निजी फैक्ट्री में तैयार की जा रही थी, जिसकी कीमत 1800  करोड़ रुपए होने की संभावना है। 

PunjabKesariइस पूरी कार्रवाई से राजधानी पुलिस को दूर रखा गया था। अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक इस रेड को अंजाम देने के लिए एनसीबी और एटीएस की टीम 24 घंटे पहले से ही राजधानी में मौजूद थी, लेकिन इसकी भनक स्थानीय पुलिस को नहीं थी। हालांकि कार्रवाई के बारे में किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि खबर लिखे जाने तक नहीं की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News