पुल के ऊपर से बहा शराबी, लोगों ने किया था मना लेकिन नहीं छोड़ी जिद्द(Video)

Thursday, Jul 22, 2021-11:37 AM (IST)

रायसेन: रायसेन में एक शराबी के नदी में बहने का मामला सामने आया है। जहां शराबी की पपरवाही हरकतों और बहाने का वीडियो सामने आया है। जहां लोगों के मना करने के बाद भी शराबी युवक पुल पार करने पर अड़ा रहा और आधे पुल पर पहुंचा ही था कि उसके पैर बहक गये और वह पुल से बहकर नदी में जा गिरा। हालांकि वह थोड़े दूर जाकर किनारे लग गया। वहीं अगर नदी और तेज़ बहाव में होती तो इसकी जान भी जा सकती थी। उक्त पूरा घटनाक्रम मोबाईल कैमरे में कैद हो गया है।

PunjabKesari

घटना बीना नदी माला बेरखेड़ी घाट स्टाप डेम की है। जहां रायसेन जिले के बेगमगंज के बीना नदी पर बने बेरखेड़ी घाट स्टाप डेम के पुल के ऊपर से बह रहे पानी के बाबजूद भी लोग पुल पार करने से नहीं चूक रहे हैं और ज़रा सी चूक लोगों की मौत की वजह भी बन सकती है।

PunjabKesari

बता दें बारिश का मौसम चल रहा है नदी नाले उफान पर हैं। बाबजूद इसके लोग पुल और नदी नालों से खतरा मोल लेकर पार करते नज़र आते हैं। दो मिनट के वीडियो में देखें की किस तरह से खतरा मोल लेकर एक शराबी पुल पार कर रहा था पुल पार करते समय उसके साथ क्या हुआ आप भी देखें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News