ग्वालियर में 8 संदिग्ध बांग्लादेशी पकड़े, 15 हजार रुपये किराए पर लिया था मकान, एक ही परिवार के हैं सभी
Saturday, Oct 11, 2025-06:23 PM (IST)
ग्वालियर (अंकुर जैन): ग्वालियर पुलिस ने महाराजपुरा इलाके में बड़ी कार्रवाई की है, जहां उसने 8 संदिग्ध बांग्लादेशी लोगों को पकड़ा है।इनमें चार बच्चे दो महिला और दो पुरुष शामिल हैं। यह सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए गए हैं।
नागरिकता से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं मिला
पुलिस का कहना है कि यह लोग अवैध रूप से महाराजपुरा इलाके में एक किराए के मकान में रह रहे थे। इनके पास यहां की नागरिकता से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं है, कुछ दस्तावेज ग्वालियर से बनवाए गए हैं जबकि कुछ दस्तावेजों पर बांग्लादेश का उल्लेख है।

15 हजार रुपये महीने के किराए पर लिया था मकान
एसपी धर्मवीर सिंह का कहना है इनके दस्तावेजों में गड़बड़ी पाई जाती है तो इन सभी लोगों को वापस उनके देश भेजा जाएगा। पता चला है कि हरियाणा के पानीपत में इन संदिग्धों के रिश्तेदार पकड़े गए थे।तब हरियाणा पुलिस के इनपुट पर ग्वालियर में यह कार्रवाई की गई।
फिलहाल सभी लोगों को महाराजपुरा पुलिस की निगरानी में रखा गया है। यह लोग बांग्लादेश के जेस्सोर इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं। लेकिन यह लोग सानपुर एंक्लेव के पास बने एक मकान में रह रहे थे। यह मकान किसी कबाड़िए का है। मकान को इन लोगों ने 15 हजार रुपये महीने के किराए पर लिया था। मोहम्मद शरीफ सबसे पहले ग्वालियर आया था। इसके बाद उसने अन्य लोगों को भी यहां बुला लिया।फिलहाल आईबी भी इन लोगों से पूछताछ कर रही है।

