मुस्लिम शख्स के घर हुई गणेश जी की स्थापना, धार्मिक सौहार्द और भाईचारे की उत्तम मिसाल

9/13/2021 3:23:00 PM

खंडवा (निशात सिद्दीकी): खंडवा से धार्मिक सौहार्द को बढ़ाने वाली एक सुंदर तस्वीर सामने आई है। गणेश उत्सव के मौके पर सुभाष नगर में इस बार गणेश जी की प्रतिमा एक मुस्लिम परिवार के घर पर स्थापित की गई। मुस्लिम परिवार ने अपने खाली पड़े मकान में गणेश जी की स्थापना करवाई है। कालोनीवासी भक्ति रस में डूबकर गणेश जी की महिमा का गुणगान कर रहे हैं, और गणेश भक्ति में लीन हैं।

PunjabKesari, Ganpati Bappa, Lord Ganesha, Khandwa, Madhya Pradesh, Ganga Jamuni Tehzeeb, Ganesh Chaturthi, Muslim devotee

जी हां सुभाष नगर में बना यह मकान आरिफ खान का है। आरिफ खान वैसे तो भोपाल में रहते हैं। लेकिन जब उनके पिता अब्दुल खान खंडवा में थे। तब उन्होंने यह मकान बनाया था। अब आरिफ खान भोपाल शिफ्ट हो गए हैं। तब से मकान भी खाली पड़ा था। कालोनीवासियों को गणेश जी की स्थापना के लिए स्थान नहीं मिल पा रहा था। तो आरिफ खान खुद आगे आए और लोगों की समस्या का हल किया। आरिफ खान का कहना है कि गंगा-जमुनी तहजीब इस देश के लिए जरुरी है।

PunjabKesari, Ganpati Bappa, Lord Ganesha, Khandwa, Madhya Pradesh, Ganga Jamuni Tehzeeb, Ganesh Chaturthi, Muslim devotee

यही नहीं मकान की दूसरी मंजिल पर रह रहे मुस्लिम परिवार ने इस पूरे मकान की सफाई की, और कॉलोनीवासियों ने यहां गणेश जी की स्थापना की। अब धूमधाम से पूजा-पाठ और आराधना हो रही है। माहौल भक्तिमय है, और सुबह शाम गणेश जी के भजन कीर्तन में लोग आ रहे हैं। वहीं मकान में रह रहे मुस्लिम परिवार भी गणेश पूजा में बराबर हिस्सा ले रहे हैं।

PunjabKesari, Ganpati Bappa, Lord Ganesha, Khandwa, Madhya Pradesh, Ganga Jamuni Tehzeeb, Ganesh Chaturthi, Muslim devotee

आपको बता दें कि पिछले दिनों सांप्रदायिक तनाव के बाद खंडवा में ये मिसाल एक बड़ी बात है। कालोनी में सांप्रदायिक सौहार्द का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है। हर ओर इस पहल की तारीफ जा रही है। अब इस घर मे 10 दिन तक धार्मिक महोत्सव को साथ ही भाइचारे का भी संगम होगा।   

देखिए Video... मुस्लिम शख्स के घर पधारे गणपति बप्पा...  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News