लालच में फंसाकर रची डकैती की साजिश, सस्ते सोने के नाम पर 8 लाख की लूट का खुलासा

Friday, Dec 26, 2025-05:48 PM (IST)

कटनी (संजीव वर्मा): कटनी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में सस्ता सोना दिलाने का झांसा देकर 8 लाख रुपये की डकैती करने वाले पारधी गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के 6 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए लूट की पूरी रकम 8 लाख रुपये नकद, 4 धारदार चाकू, 2 मोटरसाइकिल, 6 मोबाइल फोन और सोने जैसी दिखने वाली नकली गिन्नियां जब्त की हैं।

PunjabKesari

पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि 25 दिसंबर को फरियादिया बबीता डेहरिया (37), निवासी हडई, थाना हर्रई, जिला छिंदवाड़ा ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि रक्षाबंधन के समय कटनी रेलवे स्टेशन के पास उसकी मुलाकात एक पारधी महिला से हुई थी, जिसने सस्ते दामों पर सोना देने का लालच दिया। इसके बाद फोन पर बातचीत का सिलसिला जारी रहा। करीब 20 दिन पहले फरियादिया अपने भाई विशन लाल उईके के साथ मुड़वारा स्टेशन के पास दोबारा उक्त महिला से मिली, जहां उसके साथ दो पुरुष भी मौजूद थे। आरोपियों ने सोने जैसी दिखने वाली गिन्नियां दिखाकर 7 से 8 किलो सोना होने का दावा किया और जल्दी पैसे की व्यवस्था करने को कहा।

PunjabKesari

24 दिसंबर को आरोपियों के बुलावे पर फरियादिया, उसके भाई और अन्य साथी 8 लाख रुपये नकद लेकर कार से कटनी पहुंचे। खरखरी स्कूल के पास पहले से मौजूद आरोपियों ने चाकू की नोक पर पैसे से भरा बैग और दो मोबाइल फोन लूट लिए और जान से मारने की धमकी देकर दो मोटरसाइकिलों से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने कई थानों की संयुक्त टीमें बनाकर नाकाबंदी की। तकनीकी सहायता और मुखबिर की सूचना पर कैलवारा बायपास के पास घेराबंदी कर 4 पुरुष और 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सभी आरोपियों ने डकैती की वारदात स्वीकार कर ली है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की पूरी रकम सहित हथियार और अन्य सामान बरामद कर लिया है। फिलहाल आरोपियों से आगे की पूछताछ जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vikas Tiwari

Related News