GST दरों में बदलाव से सबसे ज्यादा फायदा किसानों को होगा-शिवराज चौहान, कांग्रेस का काम आरोप लगाना
Saturday, Sep 06, 2025-02:49 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान): भोपाल में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अहम प्रेस वार्ता की है । केंद्र सरकार के GST स्लैब में बदलाव पर शिवराज चौहान ने बड़ी बातें बोली हैं। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही कह चुके थे कि जीएसटी के स्लैब में बदलाव किया जाएगा । उसी दिशा में सरकार आगे बढ़ी है। चौहान ने दावा किया है कि इस बदलाव से सबसे ज्यादा फायदा किसानों को ही होगा ।
किसानों को ध्यान में रखकर सारे बदलाव किए हैं-शिवराज
जीएसटी के स्लैब में बदलाव करने से किसानों को कम लागत में 2 गुना फायदा होगा । चाहे वह ट्रैक्टर की कीमत हो या धान का रोपण हो सभी में किसानों की लागत कम रहेगी । वहीं किसान और डेयरी उत्पादों में जीएसटी कम करने से आम आदमी तक यह आसानी से पहुंच पाएगी ।
शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि केंद्र सरकार ने किसानों को ध्यान में रखकर यह सारे बदलाव किए हैं । कांग्रेस का काम सिर्फ आरोप लगाना रह गया है । भाजपा सरकार लगातार किसानों के विकास के लिए काम कर रही है और जो भी किसान हित में होगा सरकार उस पर ही आगे बढ़ेगी।