कुरकुरे में जहर मिलाकर 2 बच्चों को खिलाया, फिर पिता ने खुद भी की आत्महत्या

Monday, Mar 07, 2022-07:22 PM (IST)

सरगुजा( जय प्रकाश एक्का): छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई। जहां एक कारोबारी पिता ने अपने दो मासूम बच्चों को कुरकुरे में जहर मिलाकर खिला दिया। इसके बाद उसने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जहां पिता की मौत और बेटी की मौत हो गई वहीं एक बेटा जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।

PunjabKesari

कुरकुरे में जहर खिला कर मासूम की ली जान
जानकारी के मुताबिक, अम्बिकापुर शहर के गोधनपुर स्थित वसुंधरा विहार कॉलोनी में सुदीप मिश्रा(40) ने अपनी पत्नी व दो बच्चों 8 साल की बेटी सृष्टि और डेढ़ साल पुत्र त्रशय के साथ रहता था। उसकी गोधनपुर-प्रतापपुर रोड पर सीमेंट की दुकान है। सुदीप रविवार रात करीब साढ़े 7 बजे दुकान से घर लौटा।

PunjabKesari

इस दौरान उसने अपनी पत्नी व साले को मार्केटिंग करने के लिए बहाने से घर से बाहर भेज दिया। पत्नी जब लौटी तो तीनों की हालत देख अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने कारोबारी और उसकी बेटी को मृत घोषित कर दिया जबकि बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों जब बाजार चले गए तो कारोबारी ने पुत्र व पुत्री को कुरकुरे में जहर मिलाकर खिला दिया। इसके बाद खुद भी फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।

PunjabKesari

पुलिस को मिला 6 पन्नों का सुसाइड नोट
पुलिस को 6 पन्ने का सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा है कि उसे किसी से कोई परेशानी नहीं है। उसका लेन-देन भी सबसे क्लियर है। सिर्फ एक व्यक्ति से 6-7 लाख रुपए का लेनदेन है। वह बहुत अच्छे व्यक्ति है इसलिए उनसे भी कोई दिक्कत नहीं है। बस मैं अपने बच्चों को नहीं संभाल पाया। इसलिए उन्हें भी अपने साथ ले जा रहा हूं। यदि मैं नहीं संभाल पाया तो पत्नी कैसे संभालेगी। इधर गांधीनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News