मध्यप्रदेश के 2 पूर्व कांग्रेस मुख्यमंत्रियों में घमासान ! दिग्गी की बात कमलनाथ को नहीं आई पसंद किया बड़ा पलटवार

Sunday, Aug 24, 2025-10:55 PM (IST)

भोपाल (इज़हार/देश शर्मा ): मध्यप्रदेश की राजनीति में अहम स्थान रखने वाले दो कद्दावर नेताओं और पूर्व मुख्यमंत्रियों में कोल्ड वार शुरु हो गया है। दिग्विजय के बयान के बाद अब कमलनाथ ने भी X पर पोस्ट करके पलटवार किया है। कमलनाथ ने लिखा है कि मध्य प्रदेश में 2020 में मेरे नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार गिरने को लेकर हाल ही में कुछ बयानबाजी की गई है।

PunjabKesari

 मैं सिर्फ़ इतना कहना चाहता हूँ कि पुरानी बातें उखाड़ने से कोई फ़ायदा नहीं। लेकिन यह सच है कि व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया को यह लगता था कि सरकार दिग्विजय सिंह चला रहे हैं। इसी नाराज़गी में उन्होंने कांग्रेस के विधायकों को तोड़ा और हमारी सरकार गिरायी।

आपको बता दें कि शनिवार को एक चैनल को दिये इंटरव्यू में दिग्विजय सिंह ने सिंधिया के सरकार गिराने की परिस्थितियों का ठीकरा पूर्व सीएम कमलनाथ पर फोड़ा । दिग्गी ने कहा था कि यदि ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के बारे मे कमलनाथ ज्योतिरादित्य सिंधिया की मांग मान लेते तो सरकार नहीं गिरती।

PunjabKesari

दिग्गी ने कहा था कि कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के कॉमन फ्रेंड बिजनेसमैन के पास हुई बैठक में तय हुआ था कि ग्वालियर चंबल के मुद्दों पर जो ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह जो तय करेंगे, उसका पालन होगा। दिग्विजय सिंह ने कहा कि बैठक में लिए गए निर्णय का पालन नहीं हो पाया और इसकी वजह से सिंधिया नाराज हो गए और सरकार गिर गई। यानी दिग्विजय ने कमलनाथ का सिंधिया को संतुष्ट न कर पाना तत्कालीन सरकार गिरने की वजह बता दिया।

PunjabKesari

दिग्विजय सिंह का ये बयान जमकर सुर्खियां बटोर रहा है! वहीं अब दिग्विजय सिंह के बयान पर कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह को पुरानी बातें न उखाड़ने की सलाह दी है। लिहाजा देखना होगा अब कांग्रेस के दो बड़े नेताओं के बीच जारी जुबानी जंग कहां तक पहुंचती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News