‘सिर तन से जुदा’ भड़काऊ नारेबाजी करने वाले कांग्रेस नेताओं पर FIR, जल्द होगी धरपकड़
Saturday, Sep 06, 2025-01:05 PM (IST)

सागर: ईद-मिलाद-उन-नबी के मौके पर सागर में सिर तन से जुगा जैसे भड़काऊ नारे लगाने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है। कांग्रेस नेता के नेतृत्व में निकाली गए जुलूस में विवादित नारेबाजी के बाद शहर की फिजा को बिगाड़ने का षड़यंत्र करने के आरोप में पुलिस ने तीन कांग्रेस नेताओं सहित अन्य लोंगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस अन्य सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी हो सके।
इन नेताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
शहर में धार्मिक तनाव भड़काने के आरोप में कोतवाली थाना पुलिस ने कांग्रेस नेता पम्मा कसाई, फिरदौश कुरैशी और शाहबाज कुरैशी सहित अन्य के खिलाफ धारा 353,351(2) ,299,196 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पूरा मामला शुक्रवार को तीनबत्ती इलाके में निकाले गए ईद मिलाद उन नबी के जलूस से जुड़ा है। जो कांग्रेस नेता के नेतृत्व में निकाला गया। बताया जाता है कि जुलूस के दौरान कुछ युवकों ने ‘सर तन से जुदा’ जैसे आपत्तिजनक नारे लगाए। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसके बाद पुलिस तीनबत्ती के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। वहीं वायरल वीडियो के भी आधार पर आसामाजिक तत्वों की पहचान कर इनके नाम भी एफआईआर में जोड़े जाएंगे।