George Kurien चुने गए मध्य प्रदेश के राज्यसभा सदस्य, CM Mohan बोले- और गहरा हो गया केरल और MP का नाता

Tuesday, Aug 27, 2024-07:50 PM (IST)

भोपाल : मध्य प्रदेश की राज्यसभा सीट से केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन निर्वाचित हुए हैं। दरअसल, मध्य प्रदेश की रिक्त सीट पर जॉर्ज कुरियन के अलावा दो अन्य बीजेपी नेता कुलदीप बेलावत और कांतदेव सिंह ने निर्दलीय नामांकन फार्म जमा किया था। जांच में कुलदीप बेलावत का नामांकन पत्र निरस्त हो गया और कांतदेव सिंह ने नाम वापस ले लिया है। ऐसे में आज नाम वापसी की समय सीमा के बाद जॉर्ज कुरियन को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। जॉर्ज कुरियन के राज्यसभा सदस्य चुने जाने के बाद सीएम मोहन यादव व प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने शुभकामनाएं दी है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि केरल और एमपी का नाता और गहरा हो गया है। जॉर्ज कुरियन निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

PunjabKesari

वहीं प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि जॉर्ज कुरियन का एमपी से चुना जाना एमपी के विकास में नए आयाम स्थापित होंगे। एमपी के डेयरी उद्योग को बढ़ाने में भी जोड़ कुरियन की बड़ी भूमिका रहेगी। हम सब के लिए सौभाग्य की बात है कि पीएम मोदी और पार्टी प्रमुख नड्डा ने उन्हें ये जिम्मेदारी दी। वहीं जॉर्ज कुरियन ने राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद केंद्रीय और राज्य के नेतृत्व को धन्यवाद कहा और कहा कि केरल लैंडसलाइड में मोहन यादव ने 20 करोड़ की सहायता दी है। केरल के लोगों की ओर से उनका बहुत बहुत धन्यवाद प्रेषित करता हूं।

PunjabKesari

बता दें मध्य प्रदेश राज्यसभा की इस सीट के लिए 3 सितंबर को मतदान होना था और इसी दिन परिणाम घोषित होना था लेकिन चुनावी मैदान में कोई प्रतियोगी उम्मीदवार नहीं बचा है ऐसे में जॉर्ज कुरियन को निर्विरोध विजयी घोषित किया गया है। खास बात यह कि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भी अपना उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News