इश्क बना जानलेवा ! प्रेमिका ने शादी से किया इंकार, बौखलाए आशिक ने काट डाली नाक
Saturday, Sep 06, 2025-12:29 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान) : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के गांधी नगर थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। शादी से इनकार करने पर एक युवक ने 21 वर्षीय युवती पर चाकू से हमला कर उसकी नाक का ऊपरी हिस्सा काट दिया। गंभीर हालत में युवती को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी सर्जरी की तैयारी की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवक सीहोर का रहने वाला है और युवती के घर के पास ही किराए से रहकर पढ़ाई करता था। युवक का युवती से परिचय हुआ और वह लगातार शादी का दबाव बनाने लगा। युवती ने रिश्ते से साफ इंकार कर दिया। इससे नाराज होकर आरोपी ने गुरुवार को युवती को मिलने के लिए बुलाया और चाकू से उस पर हमला कर दिया।
हमले में युवती की नाक का हिस्सा कटकर अलग हो गया। मौके पर मौजूद बहन ने तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचना दी। घायल युवती को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है।