मुंह में कपूर जलाया और... ऑफिस में महिला के शरीर में आई देवी ! रुद्र रूप देख सब हो गए हैरान

Thursday, Feb 27, 2025-03:07 PM (IST)

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : खंडवा में एक अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला है। जहां एक फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में लोन की किस्त मांगते ही महिला के शरीर में चंडी देवी आने लग गई और महिला फाइनेंस कंपनी के पूरे ऑफिस में हंगामा करते हुए फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों को अपने शरीर में माता जी की शक्ति आने का रूद्र रूप दिखाती रही।

PunjabKesari

महिला को फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने खूब हाथ पैर जोड़ा लेकिन महिला इस तरह का हंगामा करती रही और बाद में महिला ने हाथों में कपूर जलाकर मुंह में रख लिया और खा लिया और बाद में भगवान के फोटो के सामने जाकर हाथ जोड़ा और महिला फाइनेंस कंपनी के ऑफिस से चलती बनी।

PunjabKesari

दरअसल पूरा ही मामला जो है किस्त से जुड़ा हुआ था और महिला ने फाइनेंस कंपनी से लोन लिया हुआ था जिसके रुपए महिला को जमा करना था लेकिन जैसे ही कंपनी के लोगों ने महिला से राशि जमा करने की बात कही महिला का रूप ही बदल गया और वह इस तरह की हरकतें करने लगी जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News