कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुआ गोड़से भक्त, गृहमंत्री नरोत्तम ने कसा कांग्रेस पर तंज

Thursday, Feb 25, 2021-12:54 PM (IST)

भोपाल (इजहार हसन खान): मध्यप्रदेश में नगर निकाय चुनाव के पहले एक बार फिर नेताओं के दल बदलने का सिलसिला शुरू हो चला है। चुनाव के चलते कई नेता अपना राजनीतिक भविष्य बचाने के चलते दल बदल रहे हैं। इसी बीच ग्वालियर से हिंदू महासभा के नेता बाबूलाल चौरसिया ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली है, आपको बता दें कि ये वही बाबूलाल चौरसिया हैं जिन्होंने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोड़से का मंदिर बनवाने की वकालत की थी। वहीं अब चौरसिया के कांग्रेस में शामिल होने पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज कसा है। 

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि ‘गोडसे के पुजारी का कांग्रेस की सवारी करना बता रहा है कि तथाकथित गांधी परिवार और कांग्रेस का राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांतों से कोई सरोकार नहीं रह गया है। अब राष्ट्रपिता गांधी उनके लिए सिर्फ वोटों के लिए रह गए हैं। कांग्रेस ने  सरदार पटेल और डॉ.अम्बेडकर के नाम का इस्तेमाल भी सिर्फ वोटों के लिए किया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News