ग्वालियर की राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जन्मशती मनाएगी मोदी सरकार

9/27/2018 10:54:42 PM

ग्वालियर: मोदी सरकार ग्वालियर की राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जन्मशती मनाएगी। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने बताया कि समारोह इस वर्ष 11 अक्तूबर से अगले साल 11 अक्तूबर तक मनाया जाऐगा।

बयान में बताया गया है कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में 12 सदस्यीय राष्ट्रीय क्रियान्वयन समिति (एनआइसी) साल भर चलने वाले समारोहों के लिए कार्यक्रम एवं गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत करेगी। इस दौरान राजमाता सिंधिया के सम्मान में 100 रुपए का स्मारक सिक्का एवं स्मारक डाक टिकट जारी किए जाने का प्रस्ताव है।

बयान में बताया गया है कि इस दौरान होने वाली अन्य गतिविधियों में सम्मेलन, व्याख्यान, प्रकाशन एवं महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। ग्वालियर की राजमाता के तौर पर प्रसिद्ध विजयाराजे सिंधिया का जन्म 11 अक्तूबर, 1919 को मध्यप्रदेश के सागर में हुआ था। उनका निधन 25 जनवरी, 2001 में हुआ। वह 1957 से 1998 के बीच वह कई बार सांसद रहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News