दल बदलने वाले शिवराज के मंत्री ने भाजपा को जमकर कोसा, कांग्रेस में हो रही किरकिरी

9/15/2020 10:50:17 AM

सागर(देवेंद्र कश्यप): मध्य प्रदेश में 27 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए राजनैतिक दल ताबड़तोड़ सभाएं कर रहे हैं। इस दौरान राजनेता पूरे जोश के साथ मैदान में डटे हुए हैं। लेकिन कभी कभी जोश में ऐसी बयानबाजी कर देते हैं जो लोगों में चर्चा का विषय बन जाती है। जिसका ताजा उदाहरण सागर में देखने को मिला। जहां कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए मंत्री ने बीजेपी पार्टी पर ही कटाक्ष कर दिया। मंत्री के इन बयान को राजनैतिक गलियारों में अलग अलग मायनों में देखा जा रहा हैं।

PunjabKesari

दरअसल, राम शिला यात्रा समापन के दौरान पत्रकारों से चर्चा करने के दौरान राजस्व व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत इंदौर के सांवेर में हुई कमलनाथ की सभा, जिसमें कार्यकर्ता भगवा झंडे लिए हुए थे, पर निशाना साध रहे थे। इसी चक्कर में वह अपनी ही पार्टी की फजीहत करवा बैठे।
PunjabKesari
परिवहन मंत्री ने कहा कि भाजपा को नकली राम नाम और भगवा झंडे का सहारा लेना पड़ रहा है पर जनता सब जानती है। बता दें कि गोविंद सिंह राजपूत कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे और अब पार्टी के सिम्बल पर वह सुरखी विधानसभा का उपचुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Recommended News

Related News