हिंदुओं के खिलाफ नफरत फैलाने वाला हैदरी दल का संचालक गिरफ्तार, मुसलमानों को भड़का रहा था
Thursday, Sep 11, 2025-08:10 PM (IST)

भोपाल: बरेली पुलिस ने हैदरी दल के मुख्य संचालक अकबर खान को मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी इंस्टाग्राम पर दो अकाउंट और यूट्यूब पर एक चैनल चला रहा था, जिनके जरिए वह फेक न्यूज और धर्म विशेष के खिलाफ पोस्ट करता था।
सोशल मीडिया पर फैला रहा था नफरत
पुलिस की जांच में सामने आया कि अकबर खान का उद्देश्य देशभर के मुसलमानों को हिंदुओं के खिलाफ भड़काना और समाज में नफरत फैलाना था। आरोपी ने पूछताछ में कबूला कि वह फर्जी फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करता था। इनमें मस्जिदों पर बुलडोजर चलने, मुस्लिम लड़कियों को भगवा लव ट्रैप में फंसाने जैसी झूठी कहानियां गढ़कर प्रचारित की जाती थीं। अकबर खान इंस्टाग्राम पर ‘टीम हैदरी दल’ और ‘हैदरी दल ऑफिशियल’ नाम से अकाउंट चलाता था, जबकि यूट्यूब पर ‘राष्ट्रीय टीवी’ चैनल ऑपरेट करता था। इसके अलावा कई व्हाट्सऐप ग्रुप भी उसने बनाए थे।
पुलिस को कैसे मिली जानकारी
हैदरी दल ने 7 जून को लड़कियों के साथ बदसलूकी का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। इस पर हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष हिमांशु पटेल ने पुलिस से शिकायत की और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर भी वीडियो शेयर कर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने हरकत में आकर 8 जून को कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया। जांच में पता चला कि वीडियो इंस्टाग्राम आईडी sofiyan_08 से अपलोड की गई थी, जिसकी बायो में Haidri Dal Bareilly लिखा था। वीडियो बरेली के गांधी उद्यान पार्क का था, जिसमें कुछ युवक लड़कियों को रोककर उनकी पहचान और परिधान को लेकर टिप्पणी कर रहे थे और गैर धर्म के लोगों से बातचीत करने पर रोक लगा रहे थे।
पुलिस की अगली कार्रवाई
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि आरोपी की कॉल डिटेल और चैट हिस्ट्री खंगाली जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह किन-किन लोगों से जुड़ा था और किन शहरों से उसके अकाउंट्स को ज्यादा फॉलो किया जा रहा था। पुलिस अब हैदरी दल से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी की तैयारी में है।