हिंदुओं के खिलाफ नफरत फैलाने वाला हैदरी दल का संचालक गिरफ्तार, मुसलमानों को भड़का रहा था

Thursday, Sep 11, 2025-08:10 PM (IST)

भोपाल: बरेली पुलिस ने हैदरी दल के मुख्य संचालक अकबर खान को मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी इंस्टाग्राम पर दो अकाउंट और यूट्यूब पर एक चैनल चला रहा था, जिनके जरिए वह फेक न्यूज और धर्म विशेष के खिलाफ पोस्ट करता था।

PunjabKesari

सोशल मीडिया पर फैला रहा था नफरत
पुलिस की जांच में सामने आया कि अकबर खान का उद्देश्य देशभर के मुसलमानों को हिंदुओं के खिलाफ भड़काना और समाज में नफरत फैलाना था। आरोपी ने पूछताछ में कबूला कि वह फर्जी फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करता था। इनमें मस्जिदों पर बुलडोजर चलने, मुस्लिम लड़कियों को भगवा लव ट्रैप में फंसाने जैसी झूठी कहानियां गढ़कर प्रचारित की जाती थीं। अकबर खान इंस्टाग्राम पर ‘टीम हैदरी दल’ और ‘हैदरी दल ऑफिशियल’ नाम से अकाउंट चलाता था, जबकि यूट्यूब पर ‘राष्ट्रीय टीवी’ चैनल ऑपरेट करता था। इसके अलावा कई व्हाट्सऐप ग्रुप भी उसने बनाए थे।


पुलिस को कैसे मिली जानकारी

हैदरी दल ने 7 जून को लड़कियों के साथ बदसलूकी का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। इस पर हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष हिमांशु पटेल ने पुलिस से शिकायत की और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर भी वीडियो शेयर कर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने हरकत में आकर 8 जून को कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया। जांच में पता चला कि वीडियो इंस्टाग्राम आईडी sofiyan_08 से अपलोड की गई थी, जिसकी बायो में Haidri Dal Bareilly लिखा था। वीडियो बरेली के गांधी उद्यान पार्क का था, जिसमें कुछ युवक लड़कियों को रोककर उनकी पहचान और परिधान को लेकर टिप्पणी कर रहे थे और गैर धर्म के लोगों से बातचीत करने पर रोक लगा रहे थे।

PunjabKesari

पुलिस की अगली कार्रवाई
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि आरोपी की कॉल डिटेल और चैट हिस्ट्री खंगाली जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह किन-किन लोगों से जुड़ा था और किन शहरों से उसके अकाउंट्स को ज्यादा फॉलो किया जा रहा था। पुलिस अब हैदरी दल से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी की तैयारी में है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News